जाने YouTube के Video कैसे Download करे

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की YouTube Video Android Mobile में कैसे Download करे ?

YouTube पर हम हर रोज Video देखते कोई ऐसा विडियो जो बहुत अच्छा लगा हो उसे हम अपने Mobile में Save करना चाहते है तो YouTube में विडियो  के नीचे डाउनलोड लिखा होता है जब हम वहा से Download  करते है तो वह Video अपने Mobile के Storage में Download नहीं होता है इस आर्टिकल में YouTube से Video अपने Mobile में Download करने का तरीका बताने जा रहे है। जो कि बहुत आसान है। इसके बाद आप अपने Mobile के Storage में YouTube विडियो डाउनलोड कर सकेंगे । Youtube Video Download image

YouTube Video Download करने का तरीका:-

सबसे पहले आपको एक App को Install करना होगा। जिसका नाम है Snaptube यह App Play Store में नहीं मिलेगा । क्योंकी Play Store की कुछ Terms and Condition अलग है । जिस कारण से Play Store में Upload नहीं किया गया है ? इस App को Download करने के लिए snaptubeapp.com पर जाकर आप डाउनलोड कर सकते हो ।

Video Download करने का तरीका:-

  • सबसे पहले Snaptube App को Open करे।
  • For You के Tab में YouTube, Facebook, Instagram आइकॉन दिखेंगे।
  • जिसमे से आप YouTube पर Click करेंगे और जो विडियो डाउनलोड करना है उसे Search करे।
  • Video को Play करते ही नीचे Download का निशान बना हुआ होगा उस पर Click करे।
  •  Download के निशान पर Click करने के बाद कैटेगरी और वीडियो की कुवालिटी के बारे में बताएगा।
  • 144p, 240p, 360p, 720p, 1080p, इनमे से कोई एक नंबर पर Click करेगे। तो Download होने लग जायेगा।
  • इस प्रकार से आप विडियो को डाउनलोड करके जहा चाहो वहा पर शेयर कर सकते है ।
  • अगर आपके विडियो डाउनलोड करने पर कोई भी दिक्कत आ रही है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है ।

दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना ।

Leave a Comment