Mobile से Yes Bank का Balance & Mini Statement कैसे चेक करे

हेल्लो फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप अपने मोबाइल से Yes Bank का Balance & Mini Statement चेक करे ।

आज के समय में बैंक का बैलेंस चेक करना बहुत आसान हो गया है । आप अपने कीपैड मोबाइल या स्मार्ट मोबाइल से अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है ।

बैलेंस चेक करने के बहुत सरे तरीके है । जैसे Missed Call, SMS, Net Banking, Mobile Banking इन सब माध्यमो से बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है ।

Missed Call से Yes Bank Balance:-

सबसे पहले आपको Missed Call Banking से के लिए अपना Mobile Number Register करना है । रजिस्टर करने के लिए आपको एक sms भेजना है । “YESREG <Cust ID>” टाइप करके भेजे बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9840909000 इस नंबर पर ।

Yes Bank Balance चेक करने के लिए आपको एक Missed Call करना है । बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223920000 इस नंबर पर कॉल करना है । कॉल अपने आप ही कट जायेगा । उसके कुछ ही देर में आपके मोबाइल नंबर पर बैंक में उपलब्द बैलेंस का मैसेज मिलेगा ।

Advertisement

SMS से Yes Bank Balance:-

Balance चेक करने के लिए आपको बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से मेसेज करना है । YESBAL <Cust ID> यह लिख कर इस नंबर 9840909000 पर भेजना है । उसके कुछ ही देर में आपके मोबाइल नंबर पर बैंक में उपलब्द बैलेंस का मेसेज मिलेगा ।

Yes Bank Balance & Mini Statement
Yes Bank Balance & Mini Statement

Mini Statement चेक करे Missed Call से:-

Yes Bank बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223921111 इस नंबर पर कॉल करना है । कॉल अपने आप डिसकनेक्ट हो जायेगा । उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर लास्ट 5 ट्रांजेक्शन की डिटेल sms के द्वारा मिल जाएगीं ।

Yes Bank का SMS से Mini Statement चेक करे:-

Mini Statement चेक करने के लिए sms करना है YESTXN <Cust ID> यह लिखकर बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस 9840909000 पर भेज दे । उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर बैंक के लास्ट 5 ट्रांजेक्शन की डिटेल मिल जाएगी ।

इन बैंक की भी मिस्ड कॉल सर्विस जाने:-

Mobile Banking:-

Yes Bank की मोबाइल बैंकिंग यूज़ करने के लिए आपको Yes Bank का मोबाइल App डाउनलोड करना होगा । जिसका नाम Google Play Store Yes Bank से ही है ।

मोबाइल बैंकिंग से आप बैंक के अधिकतर सारे काम आप घर बेठ ही कर सकते है । जैसे की पैसे का ट्रांजेक्शन, अकाउंट का स्टेटमेंट, ऑनलाइन खरीदारी, बिल पेमेंट इत्यादी काम आप घर बेठे मोबाइल बैंकिंग से कर सकते है ।

Yes Bank Customer Care Number:-

  • Toll Free India Care:- 1800 1200.
  • India Customer Care:- +91 22 6121 9000.
  • USA/ Canada Care:- 1877 659 8044.
  • UK Customer Care :- 808 178 5133.
  • UAE Customer Care:- 8000 3570 3089.

फ्रेंड्स आज की यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप कमेंट करके जरुर बतना धन्यवाद ।

Leave a Comment