Xiaomi Black Shark Helo Price in Hindi

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की Xiaomi Black Shark Helo के बारे में जानेगे|

Xiaomi Company ने China में Black Shark Helo के नाम से एक Mobile Lunch किया है परन्तु India में launch होगा या नही इसका कुछ कहा नही जा सकता है लेकिन इस फ़ोन के Specification ऐसे है की आप इस Phone के बारे में जरुर जानना चाहिगे| तो चलिए देखते है की Black Shark Helo में क्या है खास?

सबसे पहले Price की बात कर लेते है:- हमने आपको पहले ही बता दिया की India में launch की कोई जानकारी है अभी China से India की Price में Convert करके बताएगे |

  • 6GB Ram /128GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत लगभग 34,100 रुपये
  • 8GB Ram /128GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत लगभग 37,000 रुपये
  • 10GB Ram /256GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत लगभग 44,500 रुपये

इस Mobile की कुछ खास बाते:-

इस हैंडसेट में Gaming से संबंधित कई फीचर हैं और पुरानी वर्ज़न की तुलना में छोटे-मोटे अपग्रेड भी हैं। गौर करने वाली बात है कि Black Shark Helo तीन RAM वेरिएंट और बड़े Display के साथ आता है। Xiaomi के Black Shark Helo में नई लिक्विड कूलिंग Technology का यूज़ हुआ है जो Mobile को ज़्यादा गर्म होने से बचाता है। Xने इसमें X+1 एंटीना होने की बात बताई है जिससे बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके फ्रंट में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। Xiaomi Black Shark Helo की अन्य खासियतों में 10 GB RAM है ।

कैमरा:-

Xiaomi Black Shark Helo में पुराने Mobile वाला ही कैमरा Setup है। सबसे पहले फ्रंट कैमरे के बारे में बात कर ले जिसमे एफ/2.2 अपर्चर वाला 20 MP का कैमरा दिया गया है। अब बात करते है रियर कैमरा की यह डुअल रियर कैमरा Setup के साथ आता है। इसका प्राइमरी सेंसर 12MP का है और सेकेंडरी सेंसर 20 MP का। दोनों ही सेंसर एफ/1.75 अपर्चर से लैस हैं और ये LED  Flash के साथ आते हैं। Xiaomi Black Shark Helo

Advertisement

स्पेसिफिकेशन्स:

  • डाइमेंशन:- 160×75.25×8.7 मिलीमीटर है
  • वज़न 190 ग्राम।
  • बैटरी 4000 एमएएच
  • क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट
  • प्रोसेसर:- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 के साथ एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड है।
  • प्रोसेसर:- 2.8 गीगाहर्ट्ज़
  • डिस्प्ले:- 6.01 इंच
  • रिज़ॉल्यूशन:- 1080×2160 पिक्सल
  • OS Android
  • Connectivity :-4G LTE
  • Wi-Fi:- 802.11ए/बी/जी/एन/एसी
  • Bluetooth 5.0,
  •  GPS, AGPS, GLONASS

Summary:-

दोस्तों हमने इस ब्लॉग पोस्ट में जाना है की Xiaomi Black Shark Helo के Specification के बारे में जाना है तो आपको यह ब्लॉग पोस्ट केसी कमेंट करके जरुर बताना |

Leave a Comment