Whatsapp पर Live Location Share कैसे करे

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सीखेगे की आप WhatsApp पर Live Location कैसे Share करते है।

लोकेशन शेयर करने से पहले यह जाने:- 

आप ऐसी जगह पर जाते है। जिस जगह का आपको पता नही होता है। उस जहग पर आपका फ्रेंड या रिलेटिव होता है । आप उनसे WhatsApp पर लोकेशन मागवा सकते कर देख सकते है की वो किसी जगह पर है । Whatsapp में दो प्रकार की लोकेशन होती है।

Live Location भेजने के लिए 3 टाइम स्लॉट होते है 15 मिनट, 1 घंटा , 8 घंटा जो भी टाइम आप सेलेक्ट करते है तो उस समय तक ही लोकेशन शेयर होती है । उसके बाद लोकेशन अपने आप शेयर होना बंद हो जाती है।

Send Your Current Location on Whatsapp :-

Current लोकेशन में आप जिस जगह पर है वह की Location जाएगी । आप किसी दूसरी जगह पर जाते है तो वह Location Change नही होगी।

  • जिस कांटेक्ट पर आपको लोकेशन भेजनी है उस पर क्लिक करे।

whatsaap

Advertisement

  • Location वाले पर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद आपके पास 2 आप्शन आयेगे ।
  • उसमे आपको Send Your Current Location पर क्लिक करना है ।
  • क्लिक करते ही आपकी लोकेशन शेयर हो जाएगी ।

Share Live Location:-

Live Location शेयर करने के 3 टाइम स्लॉट होते है उसके द्वारा लोकेशन शेयर कर सकते है। लाइव लोकेशन समय समय पर अपडेट होती रहती है जैसे – जैसे आपकी लोकेशन चेंज होती है वैसे ही WhatsApp में लोकेशन अपडेट होती है ।

WhatsApp पर Live Location

  1. सबसे पहले आपको Whatsapp open करना है ।

  2. उसके बाद जिस नंबर पर लोकेशन भेजनी है उस पर क्लिक करे ।

  3. जैसे की आप निचे फोटो में दख पा रहे है लोकेशन पर क्लिक करे।
    whatsaap

  4. उसके बाद Share Live Location पर क्लिक करे ।

  5. नेक्स्ट स्टेप में आपको पुछा जायेगा की आप कितने समय के लिए लोकेशन शेयर करना चाहते है ।

  6. 3 टाइम स्लॉट में से एक टाइम स्लॉट सेलेक्ट कर ले ।

  7. उसके बाद शेयर पर क्लिक करे ।

  8. अब आपकी लोकेशन शेयर हो गई है ।

दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना की आप अपने मोबाइल से Live Location कैसे भेज सकते है । तो आपको यह पोस्ट कैसी लगी ? और आपका कोई सुझाव या प्रशन है तो आप हमें कमेंट करके जरुरु बतना ।

Leave a Comment