हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सीखेगे की आप WhatsApp पर Live Location कैसे Share करते है।
लोकेशन शेयर करने से पहले यह जाने:-
आप ऐसी जगह पर जाते है। जिस जगह का आपको पता नही होता है। उस जहग पर आपका फ्रेंड या रिलेटिव होता है । आप उनसे WhatsApp पर लोकेशन मागवा सकते कर देख सकते है की वो किसी जगह पर है । Whatsapp में दो प्रकार की लोकेशन होती है।
Live Location भेजने के लिए 3 टाइम स्लॉट होते है 15 मिनट, 1 घंटा , 8 घंटा जो भी टाइम आप सेलेक्ट करते है तो उस समय तक ही लोकेशन शेयर होती है । उसके बाद लोकेशन अपने आप शेयर होना बंद हो जाती है।
Send Your Current Location on Whatsapp :-
Current लोकेशन में आप जिस जगह पर है वह की Location जाएगी । आप किसी दूसरी जगह पर जाते है तो वह Location Change नही होगी।
- जिस कांटेक्ट पर आपको लोकेशन भेजनी है उस पर क्लिक करे।
Advertisement
- Location वाले पर क्लिक करना है ।
- उसके बाद आपके पास 2 आप्शन आयेगे ।
- उसमे आपको Send Your Current Location पर क्लिक करना है ।
- क्लिक करते ही आपकी लोकेशन शेयर हो जाएगी ।
Share Live Location:-
Live Location शेयर करने के 3 टाइम स्लॉट होते है उसके द्वारा लोकेशन शेयर कर सकते है। लाइव लोकेशन समय समय पर अपडेट होती रहती है जैसे – जैसे आपकी लोकेशन चेंज होती है वैसे ही WhatsApp में लोकेशन अपडेट होती है ।
WhatsApp पर Live Location
-
सबसे पहले आपको Whatsapp open करना है ।
-
उसके बाद जिस नंबर पर लोकेशन भेजनी है उस पर क्लिक करे ।
-
जैसे की आप निचे फोटो में दख पा रहे है लोकेशन पर क्लिक करे।
-
उसके बाद Share Live Location पर क्लिक करे ।
-
नेक्स्ट स्टेप में आपको पुछा जायेगा की आप कितने समय के लिए लोकेशन शेयर करना चाहते है ।
-
3 टाइम स्लॉट में से एक टाइम स्लॉट सेलेक्ट कर ले ।
-
उसके बाद शेयर पर क्लिक करे ।
-
अब आपकी लोकेशन शेयर हो गई है ।
दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना की आप अपने मोबाइल से Live Location कैसे भेज सकते है । तो आपको यह पोस्ट कैसी लगी ? और आपका कोई सुझाव या प्रशन है तो आप हमें कमेंट करके जरुरु बतना ।