एंड्राइड क्या है:
हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में Android के बारे में जानेगे। Android एक Operating System सोफ्टवेयर है जो दुनिया का सबसे तेजी से बड़ने वाला Operating System है।
एंड्राइड का इतिहास:-
अक्टूबर 2003 में अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य के पालो आल्टो नामक नगर में एंडी रूबीन और रिच माइनर (संस्थापक वाइल्ड फायर कम्युनिकेसन), निक सियर्स तथा क्रिस ह्वाइट (डिजान तथा इन्टरफेस बिकास प्रमुख) Android इनकार्पोरेशन की स्थापना की। Android को उन्होंने शुरूआती दौर में Camera के लिए बनाया था लेकिन बाद में उन्हें यह बात समझ आने लगी कि कैमराज का मार्किट बहुत छोटा है इसलिए इसमें समय के इन्वेस्टमेंट के बाद return बहुत कम ही मिलेगा तो उन्होंने अपने प्रोजेक्ट को mobile devices के लिए एक शानदार OS बनाने की दिशा में मोड़ दिया |
यह सब कुछ चलते हुए इसी बीच पैसे की कमी की वजह से थोड़ी परेशानी Rubin को होने लगी लेकिन जल्दी ही उन्हें अपने एक बेहद खास फ्रेंड Steve Perlman ने करीब $10000 मदद के तौर पर दिए | July 2005 में तो Google ने Android को खरीद लिया | Android कम्पनी के फाउंडर्स इस विलय की वजह से Google में आ गये और यह डील करीब $50 million की हुई | Andy Rubin इस समय इस प्रोजेक्ट के लिए टीम लीडर थे और 2007 में Google ने यह Announce किया कि वो android OS को विकसित कर रहा है | 2008 में HTC ने पहले एंड्राइड आधारित Mobile phone को लांच किया |
Android के सारे Version के बारे में
एंड्रॉयड सबसे अलग क्यों:
Android आपरेटिंग सिस्टम इतना पोपुलर होने के पीछे सबसे बडा कारण की आप एंड्राइड में अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी बदलाव कर सकते हो और बहुत प्रतिष्ठित कम्पनियों जैसे ब्लैकबैरी और एप्पल को छोडकर अन्य सभी कम्पनियों ने Android सिस्टम पर चलने वाले फोन और टेबलेट बाजार में उतार दिये हैं। और लगभग 700,000 एप्लीकेशन, गेम्स, भी Android एंड्रॉयड के लिये उपलब्ध है।
Advertisement
समय के साथ-साथ इसका विकास होता गया और features add होते गये और साथ ही हार्डवेयर की जैसे जैसे क्षमता बढती चली गयी वैसे वैसे इसमें भी बदलाव होते गये और आज के समय में एंड्राइड करीब करीब हर काम कर सकता है जो एक टिपिकल विंडोज सिस्टम कर सकता है या हम यूँ कहें कि उस से भी कुछ अधिक है जो Android OS कर सकता है | जैसे जैसे Android OS का विकास होता गया वैसे वैसे आने वाले हर OS का नाम अलग अलग है जो कुछ इस तरह से है –
- 1.0 – Alpha
- 1.1 – Beta
- 1.5 – Cupcake
- 1.6 – Donut
- 2.1 – Eclair
- 2.2 – Froyo
- 2.3 – Gingerbread
- 3.2 – Honeycomb
- 4.0 – ICS (Ice Cream Sandwich)
- 4.1 – Jelly Bean
- 4.4 – Kitkat
- 5.0 – Lollipop
- 6.0 – Marshmallow
- 7.0 – Nougat
- 8.0- Oreo
- 9.0- Pai
दोस्तों यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताना ।