Web Cookies क्या है ? क्यों आवश्यक है

Web Cookies:-

Internet का प्रयोग करते समय आपने अक्सर cookies के बारे मे सुना होगा आखिर यह Web Cookies क्या है ?

वेब Cookies वो Text File होती है जो कि सर्वर के द्वारा Browser को भेजी जाती है। और यह Files हर समय browser के द्वारा वापस सर्वर पर भेजी जाती है ताकि वह सर्वर से जुडा रह सके । कभी- कभी इसे http Cookies या केवल Cookies भी कहते है।

Web cookies सुरक्षा व User कि सूचनाओं के लिए काम में ली जाती है । एक Web cookies साइट पर अपने विक्लंपों को आगे उपयोग के लिए Save करती है। cookies Browser में तब तक Save रहती है जब तक ब्राउजर की विण्डो ऑन है या cookies का नियत समय नहीं हो जाता हैं।

नियत समय होने के बाद cookies अपने आप ही Delete हो जाती है। cookies आपकी Hard Drive को नहीं पडती है। लेकिन ये किसी User के बारे में कुछ सूचनायें बता सकती है।

Web Cookies in hindi

Advertisement

Web cookies के लाभ:-

  • कि Internet User किसी Web Page को दोबारा देखने या खोलने के लिए वापस लौटा है।
  • Cookies की सहायता से Internet User का Data और Time दोनो की बचत होती है।
  • Internet की सुरक्षा के लिए Cookies को समस्या माना गया है।
  • क्योंकि ये ब्राउजिंग व्यवहार पर नजर रखने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
  • इसी वजह से इसे बनाया गया है।
  • Cookies में एक और Problem यह है कि वह पुरी तरह से सही नहीं होती है।

Cookies की हानियों:-

  • यूजर कूकीज को डिलीट कर सकते है
  • इसमे कोम्पलेक्स टाइप के डेटा को अनुमति नही देते है

Cookies में ऐसे कई विकल्प है तथा हर विकल्प की कोई न कोई समस्या है। Cookies के लिए कई बार ऐसा माना गया है कि वे Computer प्रोग्रामों को खराब कर देते है ये वायरस होते है। जबकि ऐसा कुछ नहीं होता Cookies केवल डेटा का टुकडा होता है ।

दोस्तों आज का यह आर्टिकल Web Cookies क्या है ? क्यों आवश्यक है कैसा लगा ? और आपका कोई सुझाव है या प्रशन हो तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना है ।

2 thoughts on “Web Cookies क्या है ? क्यों आवश्यक है”

Leave a Comment