Vivo V11 Pro Price In India And Specifications in Hindi

हेल्लो दोस्तों आज यानी की 06/09/2018 को Vivo कम्पनी ने Vivo V11 Pro लॉन्च कर दिया है उसके बारे में जानेगे।Vivo V11 Pro in India in Hindi

Vivo V11 Pro:

Vivo ने India में अपने नए Smart Phone V 11 Pro को लॉन्च कर दिया है। Company ने इस नए Smart Phone की Price 25,990 रुपये रखी है। Vivo V 11 Pro India में फिलहाल सबसे सस्ता Smart Phone है जिसमें In-Display Fingerprint scanner दिया गया है।  Costumers  को ये Smart Phone डैजलिंग गोल्ड और स्टारी नाइट ब्लैक कलर Option में उपलब्ध होगा। इस Smart Phone को Online और Offline  रिटेल स्टोर्स से ख़रीद सकते हो। Vivo V 11 Pro Phone के लिए गुरुवार / 06 सितंबर से ही Registration शुरू हो गए हैं जबकि कम्पनी बेचना 12 सितंबर से शुरू करेगी।  Smart Phone के साथ लॉन्च Offers के तहत HDFC Bank Credit / Debit Card के दुवारा Purchase करने पर 2,000 रुपये Cashback मिलेगा। और Jio Users को 4,050 रुपये Cashback और One-Time मुफ्त स्क्रीन रीप्लेसमेंट वॉरंटी ऑफर की जा रही है।

Xiaomi Redmi 6, Redmi 6A , Redmi 6 Pro के बारे में जाने हिंदी में 

Vivo V11 Pro के स्पेसिफिकेशन्स:

  • Display – 6.41 Inch Full HD +
  • Resolution – 1080×2340 Pixels
  • Front Camera – 25 Megapixel
  • Processor – 2.2 Octa-Core Qualcomm Snapdragon 660 AEE
  • Ram – 6 GB Ram
  • Storage – 64 GB
  • Android 8.1 Oreo
  • Rear Camera – 12 Megapixel + 5 Megapixel
  • Battery – 3400 mAh With Fast charging

दोस्तों में उम्मीद करता हु कि दोस्तों आज का यह ब्लॉग पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताना . धन्यवाद।

Leave a Comment