हेल्लो दोस्तों आज हम आपको बतायेगे की आप Union Bank Of India के अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करते है ।
आज के समय में हर बैंक घर बेठे अपने Bank Account का Balance Check करने की सुविधा देती है और आज में आपको Union Bank of India का बैलेंस चेक करना सिखाऊँगा। आज के समय में किसी को भी टाइम नही होता है कि आप अपने Bank का Balance Check करने के लिए बैंक में या ATM में जाकर Bank Balance Check करे ।
Union Bank Of India का बैलेंस कैसे चेक करे:-
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक करने के लिए आपका Mobile Number Bank में रजिस्टर होना जरुरी है आप उसी Mobile Number से 09223008586 नंबर पर कॉल करे । इसका कोई चार्ज नही लगेगा क्योकि कॉल डायल करते ही कॉल अपने आप कट जायेगा ।
कॉल कटने के तुरंत बाद आपको एक मेसेज मिलगा जिसमें आपका Available बैलेंस लिखा हुआ मिलेगा। अगर आपके बैंक में एक से ज्यादा अकाउंट है तो आपका जो पहला अकाउंट है उसका ही मेसेज मिलेगा। अगर आपको दुसरे अकाउंट का बैलेंस चके करना है तो आप SMS बैंकिंग का उपयोग कर सकते है।
SMS से Balance कैसे चेक करे:-
sms से बैलेंस चेक करने के लिए आपको एक Message करना होगा। UBAL<space>Account number
(उदाहरण UBAL<space>566802071234567 यह sms भेजना है 09223008486) उसके कुछ हो देर में आपको एक Message मिलेगा जिस में आपका Available बैलेंस लिखा हुआ मिलेगा।
Advertisement
इन बैंक के भी मिस्ड कॉल सर्विस देखे:-

Mini Statement कैसे चेक करे:-
यूनियन बैंक का मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आपके मेसेज करना है। UMNS<space>Account number
(उदाहरण UMNS<space>566802071234567 sent to 09223008486) यह मेसेज रजिस्टर मोबाइल नंबर से भेजना है । उसके तुरंत बाद आपको एक मेसेज मिलेगा जिस में आपके अकाउंट के लास्ट 5 Mini Statement की जानकारी मिल जाएगी ।
अपने पास ATM चेक करने का तरीका:-
अब आप sms के माध्यम से भी अपने आस – पास कोनसा ATM है उसे चेक कर पावोगे। आपको केवल एक मेसेज करना है । UATM<space>PinCode<space>Location/city यह मेसेज इस 09223008486 पर भेजना है।
U-Mobile App:-
U Mobile App का यूजर इंटरफेस बहुत आसन है इस Aap को नॉर्मली कोई भी यूज कर सकता है। यह App Union Bank Of India के लगभग सभी काम कर सकते है।
- Money Transfer .
- (IMPS) Immediate Payment Service.
- Cheque book Request.
- Request for a loan.
- Mobile recharge.
- Movie Tickets.
- Pay Bill .
दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी और आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट करके जरुर बतना। हमारी वेबसाइट हिंदी में बैंक से रिलेटेड सारी जानकारी देते है।