हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Twitter Account पर वेरिफिकेसं blue tick लगाना सीखेगे आज कल blue tick का बहुत ज्यादा बात होती हे Twitter में blue tick के लिए Twitter की पॉलिसी या क्राइटेरिया को समझना होगा।
आपने कई बार बड़े लोगो के Twitter Account पर एक blue tick देखा होगा। यह blue tick सीधे उनकी Profile के नीचे होता है। लेकिन हम यही सोचते हैं कि आखिर यह blue tick मिलता कैसे है। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप अपनी Profile पर भी blue tick यानी ब्लू बैज पा सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान:
- Twitter हैंडल पर usare का नाम असली होना चाहिए
- Mobile Number Twitter से वेरिफाइड होना चाहिए
- आपको अपनी bio डालनी होगी
- अगर आपकी कोई Website हे तो उसे भी ऐड करे
- Account में भरी गई डिटेल एकदम सही होना चाहिए
- Email Address Verified होना चाहिए
- Twitter Account पर Users की Photo सही होनी चाहिए
- Date of Barth सही होनी चाहिए
- इसके अलावा प्राइवेसी सेटिंग में Twitte Public होना चाहिए
- Blue tick के लिए Users को पहचान पत्र या आधार कार्ड की स्कैन copy की भी जरूरत पड़ती है
वेरिफिकेशन फॉर्म | Verification Form :
Price Policy क्राइटेरिया और प्रारंभिक शर्तों को पढ़ने के बाद Users को verification.twitter.com पर जाना होगा। यहां Users को एक Form नजर आएगा, जिसमें Users को अपनी सारी जानकारी भरनी होगी। Verification Form को सही ढंग से भरने के बाद Twitter की तरफ से Verification Message आएगा और Blue Tick जाएगा। Blue tick मिलने के बाद आपका Account ऑथेंटिक Account की List में आ जाएगा। इससे Users का Account Search Result में सबसे ऊपर दिखाई देने लगेगा और उसे कुछ विशेष फीचर की भी सुविधा मिलेगा, जो सामान्य users को नहीं मिलती।
दोस्तों आज का यह ब्लॉग पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताना |