Hello दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Twitter Account Delete केसे किया जाता हे उसके बारे में जानेगे।
दोस्तों हम यानि MukiTalk.Com आपके लिए टेक्नोलॉजी से जुडी महवपूर्ण जानकारी देती है । वो भी अपनी मात्र भाषा हिंदी में प्रत्येक दिन हम आपको रोज नई – नई टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी देते है । तो आप हमारे साथ बने रहिये।
Twitter Account :-
अब हम जानेगे अकाउंट डिलीट करने के बारे में । Twitter Account Delete करने के लिए आपके सामने दो Options हैं। आप अपना Account Permanently रूप से Delete कर दें । या आप कुछ दिनों के लिए निष्क्रिय यानी Deactivate कर दें। दोनों के लिए Process एक ही है।
हालांकि यदि आपको अपना Account Deactivate करना हो तो आपको किसी खास Process से गुजरना नहीं पड़ेगा Step by step देखे।
इनके बारे में भी जाने:-
Twitter Account Delete करने का तरीका :-
Advertisement
- Twitter Account Delete करने के लिए सबसे पहले Twitter Account में लॉग इन करना होगा।
- Settings के options पर Click करें ।
आप इसे अपने Page के ऊपर की और Search के बॉक्स के दायीं ओर छोटे से गियर के Top-down Menu पर देख सकते है।
- ड्राप डाउन list में से setting में जाकर Delete my account पर click कर दे।
- अब ट्विटर आपको ये बतायगा की आपके अकाउंट 30 दिन तक Deactivate रहेगा ।
अगर 30 दिनो के अंदर-अंदर आपने अपने अकाउंट दुबारा Re-active नही किया तो ये अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाएगा।
- और अगर आपको अपने Account दुबारा से Activate करने है ।
तो सिम्पली अपने अकाउंट मै एक बार लॉग इन कर लो आपका अकाउंट वापस Activate हो जाएगा।
दोस्तों आज का यह आर्टिकल कैसा लगा ? और आपका कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना । अगर आपको किसी भी तरह की टेक्नोलॉजी के बारे में जानना है तो आप हम बता सकते है । हम उस टॉपिक के बारे में जरुर आर्टिकल अपलोड करेगे ।