Hello Dosto आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम Twitter पर Account बनाना बतायेगे Twitter 21 मार्च 2006 को लांच हुआ था । इसका जो headquaters है वो San Francisco, California, U.S. मैं है । इसके कम्पनी के मालिक है ।
- Jack Dorsey (CEO 2016)
- Noah Glass
- Biz Stone
- Evan Williams
इस कंपनी के लगभग 4 हजार से ज्यादा लोग काम करते है। Twitter multiple language की Website है इसका मतलब आप जिस भाषा में चाहो उस भाषा में अपनी setting change कर सकते हो ।
आज के समय में सब लोग सोशल मिडिया पर बिताते है । उनमे से Twitter Account भी एक है । लगभग बड़े लोग यानि सेलेब्रिटी ही Twitter का ज्यादा यूज़ करते है ।
जाने की twitter कैसे चलाते है ?
Twitter पर अकाउंट बनाना :-
Account कैसे बनाये ?
Advertisement
- सबसे पहले आपको twitter.com पर जाना हे या Twitter App पर जाये।
- Sign up for Twitter” पर click करें।
- अपनी Information दर्ज करें।
आपको अपना Name, Email id, Password or Name लिखना पड़ेगा।
- अपना Mobile Number Add करे ।
इसके बाद आपके Mobile number add करने के बाद ,आपके Phone पर OTP (one time password) massage आयेगा .जिसको आप twitter account में add करके verification कर ले।
- आप अपने username चुने।
जेसे की @mukitalk आपके username की लंबाई 24 अक्षर से कम होनी चाहिए। यदि आपका username अमान्य है या उपलब्ध नहीं है, तो आपको username की लिस्ट दी जायगी किया जाएगा ।
- “Create My Account” पर Click करें।
- आपके Email id में भी एक mail verification link आया होगा ।
उसको पर click करके भी आप अपने twitter account activate कर सकते है ।
- Congratulation ! आपका Twitter account ready है ।
अब आप अपने thoughts and feeling friends के साथ share कर सकते है . and अपने favorite celebrity को follow भी कर सकते है ।
दोस्तों आज का यह आर्टिकल कैसा लगा ? और आपका कोई सुझाव या प्रशन हो तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना धन्यवाद ।