Hello Dosto आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेगे की Twitter को केसे यूज़ केसे सब कुछ जानेगे।
Twitter:
ट्विटर एक सोशल साईट है जो की अभी के टाइम में बहुत पोपुलर और ट्विटर को स्टार, नेता, YouTuber बड़े – बड़े लोग काम में लेते है Tweet का अर्थ होता है कि अपनी बात लोगो के सामने रखना, आप जो भी Tweet करेंगे । वह आपके Followers को तो दिखेगा एक Tweet बात रखने के लिए 140 अक्षरों तक का इस्तेमाल कर सकते है ।
Twitter पर ट्वीट केसे करे:
आप Twitter पर अपनी बात को 140 शब्दों में व्यक्त कर सकते है, Post share करने को Twitter की भाषा में Tweet करना कहते है ।
- Twitter Par Tweet करने के लिए अपने Mobile में Twitter Application Open कीजिए ।
- उसमे Twitter Account Login करके Open कीजिये ।
- अब आपको सबसे नीचे Right Side पर नीला कलर का एक Logo दिखेगा, जिसपर + (Plus) का Sign दिखेगा ।
- उस पर Click करिए ।
- Click करने के बाद आपके सामने एक नई Screen Open होगी ।
- जिसमे आप अपना Tweet Type करके उसे Post कर सकते हो ।
Retweet कैसे करते हैं?
Retweet का मतलब किसी व्यक्ति द्वारा Tweet किए जाने पर उसका कोई reply करना ही Retweet कहलाता है। जब भी आप किसी Tweet को देखते हैं तो उसके नीचे कईं तरह के चिन्ह बने होते हैं।
जिनमें से एक square जैसे चिन्ह पर क्लिक करने से आपको दो options दिखाई देंगें । जिनमें से एक Tweet का option होगा और जैसे ही आप ReTweet पर Click करेंगें वह Tweet ReTweet हो जाएगा । जो दूसरा option है वह ReTweet के साथ Comment लिखने के लिए है।
Advertisement
Instagram Se Paise Kaise Kamaye
Twitter पर मेसेज केसे भेजे:
अगर चाहे तो Twitter पर आप किसी को Message भी Send कर सकते हो, आपको अपने Mobile में अपना Twitter Account Login कीजिए ।
- Homepage पर जाएगे तो , अब आप सबसे उपर सबसे लास्ट वाले Option पर Click कीजिए ।
- जिस पर message का Logo है ।
- Click करने के बाद आपके सामने Find Friend का Option होगा ।
- अगर आप अपने किसी Contact नंबर वालो को Message करना चाहते है तो Find Friend पर Click कीजिए ।
- अगर आप किसी अन्य व्यक्ति को Message Send करना चाहते है ।
- तो सबसे नीचे Right Side में Message के Option को Ok कीजिये फिर जिसे Message करना है ।
- उसे Select कीजिये और अपना Message Type करके Send कर दीजिए ।
दोस्तों आज का यह ब्लॉग पोस्ट कैसा ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमे कमेंट करके जरुर बताना ।
यदि किसी ने ट्वीट किया है उस पर यदि कमेंट करते हैं तो ऐसा कोई भी व्यक्ति मेरे कमेंट पर वापस कमेंट नही कर सके इसके लिए क्या ऑप्शन है