हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की SBI Bank के Account को एक Branch से दूसरी Branch में कैसे Transfer कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।
SBI Bank Account Transfer to another branch:-
कैसे आप अपनी Bank Branch को Online Change कर सकते हैं। अपने Account को आप एक Branch से दूसरी Branch में Transfer कर सकते हैं। अगर आप एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट हो गए हैं और आप चाहते हैं। कि आपका Bank Account भी उसी शहर में शिफ्ट हो जाए तो आपको यह स्टेप फ़ॉलो करने होगे हैं।
बैंक अकाउंट कैसे ट्रान्सफर करे:-
SBI Bank में अपनी Branch Change करने के लिए आप अपने ब्राउजर में टाइप करे onlinesbi.com और लॉगइन पर क्लिक करके आप अपनी Net Banking में Login करेंगे।
Net Banking में आपको एक ऑप्शन मिलेगा E Service का E Services में आपको Transfer Of Savings Account का एक ऑप्शन मिल जाएगा। आप इस पर Click करें।
अगर आपके एक से ज्यादा Account हैं तो आपको Select करना है की किस Account की Branch को आप Change करना चाहते है। इसके बाद आपको वहा पर Branch Code डालना होगा जहाँ पर आप अपनी अकाउन्ट को ट्रांसफर करना चाहते हैं। ब्रांच कोड आपको इंटरनेट पर मिल जाएगा।
Advertisement
इसके बाद गेट Branch Name पर Click करेंगे तो Branch का Name आ जाएगा। इसके बाद आपको एक्सेप्ट कर लेना है और सबमिट पर क्लिक करना हैं। आपके सामने एक पेज ओपन होगा।

जिसमे आपको आपका अकाउन्ट नंबर किस ब्रांच से आप चेंज कर रहे हैं। और किस ब्रांच में आपका अकाउन्ट हो जाएगा इसके बाद कन्फर्म करेंगे।
आपके पास एक ओटीपी सेंड किया जाएगा ओटीपी आप यहाँ डालेंगे ओटीपी डालकर कन्फर्म पर क्लिक करेंगे तो आपकी ब्रांच चेंज हो जाएगी।
इसमें 12 घंटे तक का टाइम लगता है। 12 घंटे के अंदर अंदर आपका अकाउन्ट नई ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया जाएगा और नई ब्रांच का जो आईएफसी कोड रहेगा उसको आप यूज़ कर सकते हैं।
इस प्रकार से SBI Bank का Account एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रासफर कर सकते है। यह आर्टिकल कैसा लगा? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमे कॉमेट करके जरुर बतना।
जाने SBI Bank के बारे में और भी जानकारी:-
- ATM से SBI Bank Account में Mobile Number Change कैसे करे।
- Mobile से SBI Bank Balance कैसे Check करे।
दोस्तों आज का यह आर्टिकल SBI Bank Account Branch Transfer कैसा लगा? और आपका कोई प्रशन या सुझाव हो तो कमेंट करके जरुर बताना धन्यवाद् ।