हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की Google Pay पर Account कैसे बनाये और उसे यूज़ कैसे करे।
आज Time में Money Transfer करने के लिए बहुत सारी मोबाइल Application उपलब्द है। मगर आज के Time में हम हर किसी Application पर भरोशा नही कर सकते है।
क्योंकि बहुत से Hacker ऐसे होते है जो Fake Application बनाकर आपके Bank Account से Paise निकाल लेते है। परन्तु आज इस पोस्ट में आपको एक विश्वसनीय Company के बारे में बताएंगे । जिसका नाम है Google! है Google Pay App को Google ने ही बनाया है।
Google Pay App:-
इस App को Play Store Par 10 Million डाउनलोड और 4.4 की रेटिंग मिली हुई है जो की बहुत अच्छा रेटिंग पॉइंट होता है । Google Pay App कहता है की Money made Simple इस का हिंदी में मतलब है की पैसे का लेनदेन सरल बना दिया।
App को Download करने के लिए आपको Play Store पर जाकर Search Bar में Google Pay लिखना है । उस Result में सबसे ऊपर वाले app पर click करके इनस्टॉल कर ले । अब हम जानेगे की Google Pay पर Account कैसे बनाएं।
Advertisement
कैसे बनाये Google Pay Account :-
- सबसे पहले App को open करना है
- Next Screen पर आपको language Select करने को कहाँ जायेगा।
- Next Step में आपको Mobile Number Enter करने का Option दिया जाएगा।
- अपने Bank में Register किया हुआ Mobile Number Enter करे।
- अब आपको SMS, Call, location Permission Allow करनी होगी
- इस Step में तो अपना primary gmail account select करे
- Next Step में आपके phone पे OTP send करेगा।
- आपके phone में 1रूपये से ज्यादा का मेन balance हो।
- OTP कोड को अपने आप read करेगा।
- secure करने के लिए 2 option में से 1 option का Select करने को कहेगा
- आप आपके फ़ोन में जो भी pin या pattern lock set किया है,
- अब आपका अकाउंट बन गया है
- Next Step में आप app की Home Screen पर आ जावोगे।
- Home Screen के Top में आपका Name दिखाई देगा, उसपर Click करे
- इस Menu में आपको bank का Name पूछा जाएगा।
- आपका Account जिस bank में है वह Bank को Select करें।
- Next screen पर आपको आपका SIM select करना है जो आपने bank में register किया है।
- Next Screen पर आपको आपके Bank Details दिख जाएंगे।
- इसी के साथ आपको एक UPI ID भी मिल जाएगा।
- Next Screen पर UPI PIN Create करना है।
- इसके लिए आपके ATM card की Details दर्ज करें।
- ATM details verify होने पर 6 digit का UPI PIN Create कर ले ।
अब आपका Account बनकर तेयार हो चूका है अब इसमें पैसे send और Receive कर सकते है
अन्य आर्टिकल:-
- Paytm Wallet पर Account कैसे बनाएं
- BHIM App पर Account केसे बनाये
- PhonePe App को कैसे use ले
- Paytm से Bank Account में पैसे Transfer करना
दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी ? और आपका कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना धन्यवाद।
sir,I am a big fan of you, I see your post daily and get very good information.it, please approved it
Thanks for Reading MukiTalk Article
Sir Mera ATM card activate nhi hua hai means k abhi use nhi kiya hai, kya voh aise kaam krega ya nhi. Jaise k aapne apni post mein bataya hai k UPI Pin create karne ke liye atm card ke details chahiye toh kya aise mein phle kbhi use na kiya hua atm card chalega ya nhi…..
Hey Kamal,
Aapka ATM Card Activet Hona Jaruri hai.