आज एक इस लेख में हम जानेगे South Indian Bank का Balance Check कैसे करे । इंडिया में जब से आम आदमी के लिए इंटरनेट यूज़ करना आसान हुआ है यानि की जिओ आने के बाद Internet यूज़ करना बहुत आसान हो गया है । आज के समय में सारे व्यवसाय ऑनलाइन आने लग गए है । बैंकों के अधिकतर कम ऑनलाइन ही होने लग गये है ।
SIB Bank Balance Check करने के लिए बहुत सारे आप्शन होते है । जैसे की Missed Call , SMS, Net Banking , Mobile Banking इन सब माध्यमो से आप अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है ।
Missed Call से South Indian Bank Balance:-
South Indian Bank का Balance Missed Call से चेक करने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223008488 इस नंबर पर कॉल करना है । कॉल अपने आप डिसकनेक्ट हो जायेगा । उसेक बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा । जिसमे आपके अकाउंट में उपलब्द बैलेंस लिखा हुआ मिलेगा । Bank Offical Website .

SMS से Bank Balance Check करे:-
sms से बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आपको एक मैसेज करना होगा । < BALXXXX > यहाँ पर XXXX PIN को बताया गया है । यह मैसेज टाइप करके 9840777222 इस नंबर पर भेजना होता । उसके तुरंत बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमे आपके अकाउंट में उपलब्द बैलेंस लिखा हुआ है ।
Mobile Banking South Indian Bank :-
SIB बैंक के कस्टमर आसानी से मोबाइल बैंकिंग का यूज़ कर सकते है । South Indian Bank एंड्राइड और IOS दोने के लिए App इंस्टाल कर सकते है । आप इनको आसान भाषा में यूज़ कर सकते है । एप्लीकेशन से आप बैंक बैलेंस चेक, मिनी-स्टेटमेंट और अन्य का उपयोग कर सकते हैं। SIB द्वारा ग्राहकों की सेवाओं का लाभ उठा सकते है ।
Advertisement
South Indian Bank Customer Care Number:-
- आपको मैसेज नही मिल रहा है तो आप कस्टमर care को कॉल करे ।
- Toll Free 18004251809.
- 18001029408.
- 91-484-2388555.
इन बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस के बारे में जाने:-
दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना । धन्यावद