SLIP और PPP Protocol क्या होते है सब कुछ जाने

हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की SLIP और PPP Protocol क्या होते है ?

SLIP:

यह यूनिक्स (UNIX ) Operating System में Internet सुविधा प्राप्त करने के लिए बनाया गया एक Protocol है। इसका पूरा नाम सीरियल लाईन इन्टरनेट Protocol (Serial Line Internet Protocol) है। यह Internet का सबसे पुराना तथा अपने समय का सबसे प्रचलित Internet है।

जो किसी Teliphone Line को Modem की सहायता से Computer एक दूसरे से जोड़ता है। यह एक साधारण Internet Link Protocol है जो न तो Address और न ही गलती का  नियंत्रण करता है।

यही वजह है कि PPP की तुलना में यह तेजी से प्रचलित हो रहा है। SLIP के साथ डेटा Transmitted बहुत आसान है यह Protocol Transmitted शब्दों के अंत के बाद भेजे जाने वाले Data के केवल एक फ्रेम को भेजता है। एक SLIP फ्रेम इस तरह दिखता है |

Data to be transmitted END

PPP:

जब दो Computer के मध्य सीधे ही कोई सम्बन्ध होता है जिसके की वे आपस में संचार कर सकते है तो इस प्रकार के Data संचार में पाॅईन्ट-टू-पाॅईन्ट (Point to Point: PPP ) Protocol काम लिया जाता है। PPP भी TXP/IP समूह का एक सदस्य Protocol है। यह पूर्णत डयूप्लेक्स (Duplex) Protocol है अर्थात यहां जुडे़ दोनों Computer एक दूसरे से संचार कर सकते है।

Advertisement

यह SLIP की तुलना में एक बहुत अधिक विकसित Protocol है इसी कारण से यह बदल रहा है , क्योंकि यह ज्यादा Data का Transmitted कर सकता है और Internet पर Data Transmitted के लिए बहुत अच्छा है।

फ्रेम में Data का विस्तार मुख्य रूप से बैंडविड्थ में वृद्धि के कारण होता है सही की बात की जाये तो PPP तीन प्रोटोकॉल का समूह है, एक Datagram Encapsulation Protocol, LCP , और Link Control Protocol, NCPs, और Network Control Protocols, ऊपरी Layers के Protocol को PPP कण्ट्रोल करने के लिए इजाजत देता है। एक PPP फ्रेम इस तरह दिखता है|

Protocol (1-2 bytes) Data to be transmitted Padding data

 

Recent Posts:

Summary:-

हेल्लो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने देखा है की Slip और PPP Protocol क्या होते है | तो दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट केसी लगी कमेंट करके जररू बताना | 

Leave a Comment