हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप SBI Bank की Net Banking & Mobile Banking को कैसे एक्टिवेट कर सकते है ।
Net Banking & Mobile Banking:-
इन्टरनेट के द्वारा पैसे भेजे जाने की प्रक्रिया को ही Internet Banking कहा जाता है । जब हम ब्राउज़र में Bank के Offical Website पर लॉग इन करके बैंक जुड़े सारे काम करते है । उसे हम इन्टरनेट बैंकिंग कहते है । तथा Mobile Banking में आपको अपने मोबाइल बैंक का मोबाइल एप्प इनस्टॉल करना है ।
मोबाइल बैंकिंग में भी आप बैंक से जुड़े सारे काम घर बेठे कर सकते है । तो हम इस आर्टिकल में जानेगे की आप अपने SBI अकाउंट के लिए Net Banking & Mobile Banking कैसे स्टार्ट करते है । इसके बारे में हम विस्तार से जानेगे ।

SBI Net Banking कैसे Activate करे :-
Net Banking Activate कैसे करे:-
- सबसे पहले आपको SBI की वेबसाइट पर जाना है । www.onlinesbi.com
यहा पर आपको New User Registration पर क्लिक करना है ।
- नेक्स्ट पेज में आपको निम्न डिटेल इंटर करनी है । जिस SBI अकाउंट के लिए एक्टिवेट करना है ।
Account Number, CIF Number, Branch Code, Country, Registered mobile Number, Facility Required, केप्चा इंटर करे । उसके बाद सबमिट पर क्लिक करे ।
- अगले पेज में आपको OTP इंटर करनी है ।
OTP आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर मिलेगी । उसे इंटर करके Confirm पर क्लिक करे ।
- SBI Net Banking के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए दो आप्शन मिलते है ।
पहला आपको Online Registration करने का आप्शन मिलता है जिसमें आपके पास ATM Card होना जरुरी है ।
दुसरे आप्शन में ब्रांच के द्वारा Internet Banking एक्टिवेट करना आप्शन मिलता है । इसमे आपको पहला आप्शन सलेक्ट करना है । - नेक्स्ट स्क्रीन में आपको ATM Card की डिटेल डालनी है ।
यह पुछी गई सारी जानकारी भर कर केप्चा कोड डाल कर Proceed पर क्लिक करना है ।
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको टेंप्रेरी User Name & Password मिलेगा ।
आपको यह पासवर्ड डाल कर लॉग इन करना है । उसके बाद आपको User Name सलेक्ट करके । नया पासवर्ड बनाना है ।
- आप User Name को चेज कर सकते है ।
यह User Name और Password आपको बैंकिंग में लॉग इन करने के लिए जरुरी पड़ेगा । आप User Name को अपने हिसाब से चेज कर सकते है । परन्तु एक यूजर नाम एक को ही मिलता है ।
- अब हमने सिखा की आप SBI Net Banking को कैसे एक्टिवेट कर सकते है ।
SBI बैंक के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए महवपूर्ण लिंक:-
State Bank Mobile Banking:-
- SBI की Mobile Banking में रजिस्ट्रेशन करने के लिए SBI Mobile App इनस्टॉल करे ।
- बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9223440000 पर MBSREG टाइप करके भेजे ।
- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा User Name & Mpin मिल जायेगा ।
- अब SBI Mobile App ओपन करके User Id और Mpin डाल कर लॉग इन करे ।
- लॉग इन करते ही आपको Mpin चेन्ज करने का आप्शन मिलेगा । New Mpin भर कर ok पर क्लिक करे ।
- जब भी आप दुबारा लॉग इन करेगे तो लॉग इन नही होगा । क्यूंकि हमारा GPRS Activation नहीं हुआ ।
- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर GPRS Activation करने के लिए । एक मेसेज आएगा। उस मेसेज को दुबारा भेजेना है ।
- जैसे की “MBSGAC 59655” लिख कर “999999999” पर भेज देन है ।
- sms भेजते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है । परन्तु एक्टिवेट करने के लिए एटीएम की जरूरत पड़ेगी ।
- एटीएम में जाकर अपना एटीएम कार्ड लगाये ।
- उसके बाद मोबाइल रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे ।
- नेक्स्ट स्क्रीन में आपको Mobile Banking Registration पर क्लिक करना है ।
- अब आपको मोबाइल नंबर डाल कर Yes पर क्लिक करना है । उसके बाद कन्फर्म पर क्लिक करे ।
- देखिये हमने कितनी आसानी से SBI Mobile Banking को एक्टिवेट कर लिया है ।
- SBI Mobile Banking से आप सभी प्रकार के बिल, रिचार्ज, ऑनलाइन पैसे ट्रासफर कर सकते है ।
दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरुर बतना । और आपको कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके बताये ।
Advertisement
Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂
Nice information Sir
Nice article.thank u for valuable post share.