हेल्लो दोस्तों आज के इस अर्तिक्ल में हम जानेगे । की आप SBI Fastag लगाना और उसमे Recharge करना इन सब के बारे में जानेगे ।
Fastag क्या है?:-
Toll प्लाजा पर मेनवल प्रकिया होने के कारण गाडियों को टोल देने में टाइम लगाता है । खुले पैसे की दिक्त गाडियों की लम्बी लाइन इन सब समस्यों के चलते Fastag को लाया गया है । Fastag से Time और पैसे की बचत होगी ।
यह Radio frequency identification (RFID) टैग गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगेगा, जिसे आप अपने बैंक अकाउंट , वोलेट से जुड़ा होगा । आपकी गाड़ी जिस भी टोल से निकलेगी तो अपने आप टोल के चार्ज लग जायेगे और लिंक अकाउंट से अपने आप पेमेंट कट जाएगा । जिसका मेसेज आपको अपने रजिस्टर मोइबल नंबर पर मिल जायेगा ।
अगर आप SBI Fastag लगवाते है तो आपका पेमेंट SBI के अकाउंट से कट जायेगा ।
SBI Fastag कैसे लगाये:-
आपके जिले या सिटी में SBI Fastag के लोकल एजेंट मिल जायेगे । लोकल ऐजेंट को सर्च करने के लिए आप वेबसाइट पर विजिट करके । मेनू बार में PoS/agent Locations पर क्लिक करके आप ऐजेंट को जिले या सिटी के नाम से सर्च कर सकते है ।
Advertisement

जब आप SBI Fastag लगाते है। आपको KYC करवानी होती है । KYC दो प्रकार की होती है । limited KYC और Full KYC दोनों में डॉक्यूमेंट लगभग सेम ही चाहियें । केवल फुल KYC में बैंक अकाउंट डिटेल्स चाहिए ।
limited KYC :-
- Recharge लिमिट 10,000 केवल.
- डॉक्यूमेंट जो KYC से समय जरुरी है .
- Address Proof .
- Id Proof .
- पासपोट size फोटो .
Full KYC :-
- Recharge लिमिट 1लाख तक .
- डॉक्यूमेंट जो KYC से समय जरुरी है.
- Address Proof.
- Id Proof.
- पासपोट size फोटो.
- बैंक अकाउंट डिटेल्स.
SBI Fastag में Recharge कैसे करे:-
जब भी आप SBI Fastag गाड़ी पर लगवाते है तो आपको लॉग इन करने के लिए यूजरनाम और पासवर्ड मिलेगा जिससे आप Recharge कर सके है ।
- रिचार्ज करने के लिए आपको वेबसाइट में लॉग इन करना है ।

- लॉग इन करने के बाद आप अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर पावोगे ।
SBI बैंक के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए महवपूर्ण लिंक:-
- Mobile से SBI Bank Balance कैसे चेक करे .
- Mobile से SBI Cheque Book कैसे अप्लाई करे .
- SBI ATM Card अप्लाई , एक्टिवेट और पिन जनरेट करना जाने
दोस्तों आज का यह आर्टिकल कैसा लगा ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेन्ट जरुर बताना है ।