हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप अपने Mobile से SBI Cheque Book कैसे अप्लाई करे ।
अगर आपकी चेक बुक ख़त्म हो गई है और आप अपने मोबाइल से नई चेक बुक के लिए Request करना चाहते है । तो आप इस पोस्ट को अंत तक पड़े । ऑनलाइन SBI Cheque Book Apply करने के लिए आपके पास बहुत सारे आप्शन उपलब्द है । जैसे की :-
- SMS के द्वारा
- Net Banking के द्वारा
- Mobile Banking के द्वारा
SMS के द्वारा SBI Cheque Book अप्लाई करे:-
अगर आपका मोबाइल नंबर SBI SMS सुविधा के लिए रजिस्टर है तो आप sms कर सकते है और अगर आपका मोबाइल नंबर sms सुविधा के लिए रजिस्टर नही है तो आप पहले मोबाइल नंबर रजिस्टर करे निम्न स्टेप फ़ॉलो करके ।
बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से आपको मैसेज करना है REG<space>account number यह लिख करे 09223488888 भेज दे इस नंबर पर । Successful sms सुविधा के लिए रजिस्टर होने का मैसेज मिलेगा ।
चेक बुक आर्डर करने के लिए निम्न स्टेप फ़ॉलो करे:-
- sms बैंकिंग में रजिस्टर मोबाइल नंबर से sms करना है ।
- मैसेज में टाइप करे CHQREQ और इसे भेजे 09223588888 इस नंबर पर ।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आएगा रेफरेन्स नंबर के साथ e.g: CHQACC Y 654321.
- अब हमें मैसेज में से CHQACC Y 654321 को कॉपी करके 09223588888 इस नंबर पर भेजना है ।
- आपकी चेक बुक की रिक्वेस्ट सबमिट हो चुकी है ।
- SBI Cheque Book आपके रजिस्टर एड्रेस पर मिल जाएगी ।

Net Banking से चेक बुक अप्लाई करे:-
अगर आप State Bank Of India की Internet Banking यूज़ करते है तो आप बहुत आसानी से Cheque Book के लिए अप्लाई कर सकते है । SBI Net Banking कैसे यूज़ करते है उसके बारे में जानने के लिए क्लिक करे ।
Advertisement
SBI Cheque Book Net Banking के द्वारा अप्लाई करे:-
- सबसे पहले आपको SBI की वेबसाइट पर जाना है www.onlinesbi.com
अब आपको होम पेज पर दिखाई दे रहे लॉग इन पर क्लिक करके लॉग इन कर ले ।
- उपर की और आपको e-Services पर क्लिक करना है ।
e – Services Cheque Book पर क्लिक करना है ।
- अब आप अपना बैंक अकाउंट सलेक्ट करे जिसके लिए चेक बुक आर्डर करना चाहते है ।
आपको चेक बुक कितनी चाहिए और चेक बुक में कितने पेज चाहिए ।
- उसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करे ।
चेक बुक के लिए अप्लाई हो चूका है । अब आपकी चेक बुक रजिस्टर एड्रेस पर आ जाएगी ।
Mobile Banking से Cheque Book के लिए अप्लाई करे:-
- सबसे पहले आपको Yono App इनस्टॉल करना है ।
- उसके बाद आप App में लॉग इन करे ।
- App open होने के बाद Requests पर क्लिक करना है ।
- उसके बाद आपको Cheque Book पर क्लिक करके Cheque Book Request पर क्लिक करे ।
- अब आपको अकाउंट नंबर सलेक्ट करने का आप्शन मिलेगा ।
- जिस अकाउंट के लिए चेक बुक आर्डर कर रहे है उसे सलेक्ट करे ।
- निचे आपको सलेक्ट करना है की चेक बुक कितनी चाहिए और चेक कितने चाहिए ।
- यह सब सलेक्ट करने के बाद REQUEST पर क्लिक करे ।
SBI बैंक के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए महवपूर्ण लिंक:-
- Mobile से SBI Bank Balance कैसे चेक करे .
- SBI की Net Banking & Mobile Banking कैसे एक्टिवेट करे.
- Online ATM Card अप्लाई , एक्टिवेट और पिन जनरेट करना जाने
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने तीन ऑनलाइन तरीको से SBI Cheque Book Apply करना बताया है । आपको यह आर्टिकल कैसा लगा और आपका कोई सुझाव या प्रशन है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है ।