दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप SBI Bank से Personal Loan कैसे ले सकते है । यह लोन किनको मिलता है और कितना मिलता है।
SBI Bank Type Of Loan:-
SBI Bank में Personal Loan के भी कुछ Type होते हैं जैसे कि SBI Pension Loan, SBI Xpress Credit, Loans Against Securities, SBI Quick Personal Loan और भी बहुत सारे टाइप्स होते हैं। तो इस आर्टिकल में हम लोग SBI Xpress Credit Loan के बारे में जानेगे। Bank Offical Website:- www.onlinesbi.com .
Benefits of Personal loan:-
- ₹20 लाख तक का लोन ले सकते है।
- SBI में बहुत ही कम इंटरेस्ट चार्ज किया जाता है ।
- प्रोसेसिंग की भी बहुत कम कर देना होता है ।
- हिडन कॉस्ट यानी की एक्स्ट्रा चार्जेज होते है वो यहाँ पे ना के बराबर देने होते हैं ।
- Personal Loan के लिए आपको गारंटर की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होती है ।
Eligibility:-
- जो भी व्यक्ति लोन लेना चाहते हैं उनकी उम्र कम से कम 18 साल का होना चाहिए।
- आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।
- यह लोन सिर्फ सेलेरी व्यक्ति को मिलेगा जो जॉब करते हो।और साथ में उनका जो सैलरी अकाउन्ट SBI bank में होना चाहिए ।
- पर्सनल लोन लेने वाले की income कम से कम ₹15,000 तक होना चाहिए या फिर उससे ज्यादा होना चाहिए।

Loan Amount:-
Personal Loan दो टाइप के होते हैं। Term Loan और Overdraft Loan तो अगर आप Term Loan लेते हैं तो आपको यहाँ पर कम से कम 25,000 का लोन और ज्यादा से ज्यादा ₹20 लाख तक का लोन मिलता हैं
अगर हम बात करे Overdraft Loan की इसमे क्या होता है जैसा कि आपने ₹5 लाख का लोन लिया और बीच में कहीं से आपके पास पैसा गये हैं और आप उस पैसे को अगर बैंक में जमा करवा देते हो तब ब्याज पुरे अमाउंट पे नहीं जितना जमा करवाए हो। उसके बाद जो बाकी बचता है लोन अमाउंट उस पे लगेगा। यानी की आपको ब्याज कम देना पड़ता है। Overdraft Loan में कम से कम 5 लाख और ज्यादा से ज्यादा 20 लाख तक का लोन मिलता है।
Personal Loan ऑनलाइन अप्लाई करे:-
अपने मोबाइल से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको निचे दिया गया विडियो देखना है
Advertisement
जाने SBI Bank के बारे में और भी जानकारी:-
- Mobile से SBI Bank Balance कैसे Check करे।
- SBI की Net Banking & Mobile Banking कैसे एक्टिवेट करे।
- Zero Balance SBI Account Online Open in hindi.
दोस्तों आज के SBI Bank Personal Loan कैसे ले यह आर्टिकल कैसा लगा ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव कमेंट करके जरुर बतना धन्यवाद।