दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप अपने SBI Bank अकाउंट को close यानि बंद कैसे करवा सकते है तो चलिए शुरू करते है।
Account Close करने के लिए क्या करना होगा:-
अगर आपका SBI Bank में Account है और आप उसको Close करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक ऐप्लिकेशन फॉर्म फील करना होगा। आपके पास दो आप्शन है। क्लोजर फॉर्म लेने के एक तो SBI Bank का Account Closure Form इंटरनेट पर मिल जाएगा। या आप बैंक ब्रांच से ले सकते है। Bank Official Website.
SBI Account Close Documents:-
आप ये फॉर्म फील करेंगे इसके साथ आप एक ID प्रूफ लगाएंगे और इसको आप अपनी ब्रांच में जमा कर देंगे तो आपका Account Close कर दिया जाएगा। लेकिन अगर आप अपने ब्रांच में नहीं जा सकते। ब्रांच काफी दूर है या कोई और रीज़न है तो आप इस फॉर्म को बाइक पोस्ट भी अपनी ब्रांच में सेंड कर सकते हैं। इससे भी आपके Bank Account Close कर दिया जाएगा।
अकाउंट में पैसे है वो कैसे मिलेगे?
अगर आपके अकाउन्ट में कोई Balance होता है तो उसको आप केश या चेक से निकाल सकते हैं या आप उसको किसी दूसरे Account में ट्रांसफर भी करा सकते हैं। ये ऑप्शन आपको लगभग सभी बैंक के अकाउन्ट क्लोजर फॉर्म में मिल जाएगा।
Passbook, Cheque book, Debit Card इनका क्या करे:
आपके पास जो Passbook, Cheque Book, Debit Card है। उसको आप या तो डिस्ट्रॉय कर देंगे। या उसको आप बैंक में सरेंडर भी कर सकते हैं। अब हम जानेगे की आप किसी बैंक का अकाउंट क्लोजर फॉर्म कैसे डाउनलोड करेंगे और कैसे आप उसको फील करेंगे? तो चलिए शुरू करते हैं।
Advertisement

Form कैसे डाउनलोड करे:-
आपको एक ब्राउज़र ओपन करना है। उसमें आप टाइप करेंगे Account Closure Form SBI Bank इसके बाद एंटर करेंगे तो आपको फर्स्ट लिंक में ही उस बैंक का अकाउंट क्लोजर फॉर्म मिल जाएगा। इसको आप प्रिंट करेंगे । इसके बाद फील करेंगे फिर कैसे करना है।
जाने SBI Bank के बारे में और भी जानकारी:-
- SBI Bank Account दूसरी Branch में कैसे Transfer करे ।
- ATM से SBI Bank Account में Mobile Number Change कैसे करे।
- SBI Bank ATM Card Block कैसे करे।
जाने फॉर्म फिल करना:-
फॉर्म फिल करना के लिए निचे दिए गए विडियो को कम्प्लीट देखे ।
दोस्तों आज का यह आर्टिकल SBI Bank Account Closure Form कैसा लगा ? और आपका कोई सुझाव या प्रशन है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना धन्यावद।