हेलो दोस्तों | आज के इस आर्टिकल में Say Expert के बारे में जानेगे।
Say Expert क्या है ?
Say Expert एक Company है जिसकी Website और दो App है App का नाम है (1) Say Expert (2) Service Provider Say Expert. Say Expert App पर आप कोई भी सामान Online ख़रीद सकते हो Download Say Expert App
और Service Provider Say Expert App पर आप अपने व्यापार (Business) का रजिस्ट्रेशन करके आप सर्विस प्रवाइड कर सकते हो नये ग्राहको से Online जुड़ सकते हो ग्राहको से Online Oder भी ले सकते हो अब बात रही की आप इस Website पर कौन – कौन से व्यापार (Business) का रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
Say Expert Service List:-
- निर्माण कार्य से संबंधित: – निर्माण सामग्री विक्रेता, वास्तुविद, ठेकेदार, मिस्री, श्रमिक।
- शिक्षा से संबंधित:- होम ट्यूशन, क्लास रूम टीचर, कोचिंग क्लासेज, ऑनलाइन टीचिंग, पुस्तकालय, अध्ययन कक्ष आदि।
- आयोजन/ इवेन्ट से संबंधित:- स्थान, सजावट, टैंट, पण्डित, हलवाई, कैटर्स, वीडियोग्राफर, इवेन्ट मैनेजर आदि।
- होम सर्विस से संबंधित:- टिफिन सेन्टर, किराणा, फ़ास्ट फ़ूड, दवाई, डाइक्लीनर्स, धोबी, सैलून, फिजियोथेरेपी, बागवानी आदि।
- भूमि भवन से संबंधित:- खरीद अथवा किराए के लिए उपलब्ध फ्लेट, प्लॉट, मकान, दुकान आदि।
- मिस्त्री:- इलेक्ट्रिसियन, प्लंबर, ड्राइवर, कारपेन्टर, पेन्टर तथा घरेलू उपकरण AC, फ्रीज, वाशिंग मशीन, आर. ओ., माइक्रोवेव, गीजर, फ़ूड प्रोसेसर, आटा चक्की आदि से संबंधित।
- वाहन से संबंधित:- किराए के वाहन – कार/ बस, वाहन चालक, कार डेकोर, बेट्री विक्रेता, सर्विस सेन्टर,वाहन मरम्मत से संबंधित व्यक्ति।
- पशु चिकित्सा से संबंधित:- गाय, भैंस, भेड़, बकरी, घोड़ा एवं पेट्स कुत्ता / बिल्ली के लिए पशु चिकित्सक, कम्पाउंडर, तकनिशियन आदि।
- कृषि से संबंधित:- नसर्री, खाद- बीज, उपकरण, बागवान आदि ।
- ब्यूटी-सैलून से संबंधित:- नाई, पार्लर, मेहँदी, ब्यूटीशियन आदि।
- वस्र/ क्लोथ से संबंधित:- रेडीमेड, गारमेन्ट्स, फेब्रिक, साड़ी विक्रेता, डाइक्लीनर्स, धोबी आदि।
- खाद्य पदार्थ से संबंधित:- किराणा, फल, सब्जी, फास्टफूड विक्रेता/सप्लायर।
- स्वाथ्य से संबंधित:-औषधी विक्रेता/ सप्लायर, डॉक्टर, ब्लड डोनर, कम्पाउण्डर, नर्स आदि।
- ऋण व बीमा से संबंधित:- होम लोन, पर्सनल लोन, वाहन लोन, वाहन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा।
इन सब में से कोई भी आपका Business है तो आप Service Provider Say Expert App पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हो। तो दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा।