हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप RTGS क्या होता है ? और RTGS के द्वारा पैसे कैसे भेजे जाते है यह सब हम आसान हिंदी भाषा में जानेगे ।
आज के समय में पैसे ट्रान्सफर करने के बहुत सारे आप्शन उपलब्द है प्रत्येक बैंक का मोबाइल App जिसे आप यूज़ करके पैसे भेज सकते है । Google Pay, Phone Pe, Paytm इत्यादी App के द्वारा आप पैसे भेज सकते है । परन्तु इन सब App के द्वारा पैसे भेजने की लिमिट होती है ।
NEFT & RTGS यह दोनों ऐसे माध्यम है । जिनसे कितने भी पैसे भेज सकते है । नेफ्त के लिए तो हमें पहले भी जान लिया था । आज हम इस पोस्ट में दुसरे आप्शन के बारे में जानेगे ।
क्या है RTGS :-
RTGS की फुल फॉर्म REAL TIME GROSS SETTLEMENT एक बैंक अकाउंट से दुसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेजने के लिए बहुत फ़ास्ट सर्विस है ।
अधिकतर इस सर्विस का यूज़ बहुत बड़े अमाउंट के लिए किया जाता है । बैंक को जब भी RTGS की रिकवेस्ट मिलती है । तब बैंक को 30 मिनिट के अंदर ही बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करे होते है ।
Advertisement

महत्वपूर्ण बाते :-
- इसके द्वारा कम से कम 2 लाख तक पैसे भेज सकते है ।
- ट्रांजेक्शन रद होने पर आपके अकाउंट में 2 घंटे में पैसे वापस आ जायेगे ।
- 5 लाख रूपये तक केवल 30 रूपये ट्रांजेक्शन फ़ीस लगती है ।
- 5 लाख से ऊपर केवल 55 रूपये ट्रांजेक्शन फ़ीस लगती है ।
- पैसे भेजने का टाइम 9.00 a.m. से 4.30 p.m तक होती है ।
- शनिवार को 9.00 a.m. से 2.00 p.m तक होती है ।
RTGS के द्वारा आप दो तरीके से पैसे भेज सकते है । एक तो ऑनलाइन नेट बैंकिंग से और दूसरा बैंक ब्रांच में जाकर फॉर्म भर का कर । इन दोनों के बारे में हम विस्तार से जानेगे ।
ऑफलाइन RTGS कैसे करे ? :-
Bank से पैसे भेजना
- सबसे पहले आपको बैंक में जाना है और RTGS के लिए फॉर्म लेना है ।
फॉर्म में Beneficiary, Applicant, Cheque इन की डिटेल चाहियें ।
- Beneficiary डिटेल में आपको जिस अकाउंट में पैसे भेजना उस अकाउंट की जानकारी देनी है ।
Account Number
Holder Name
Bank IFSC Code
जितने अमाउंट भेजना है वो लिखे । - Applicant जिस अकाउंट से पैसे भेजने है उसकी डिटेल देनी है ।
Account Number
Account Holder Name
Mobile Number
जितना अमाउंट भेजना है वो लिखे । - फॉर्म में यह सारी जानकारी भर कर बैंक में सबमिट कर दे ।
ऑनलाइन RTGS कैसे करे :-
इन्टरनेट बैंकिग के द्वारा RTGS से fund ट्रासफर करने के लिए आपको पहले अपने अकाउंट में Beneficiary कस्टमर के रूप में add करना होगा । अकाउंट add करने के बाद बैंक 12 – 24 घंटे में अकाउंट को रिव्यु करके वेरीफाई करेगी । उसके बाद आप पैसे भेज सकते है ।
बैंक अकाउंट add करते समय आपको निम्न चीजो की जरूरत होगी ।
- Bank और Bank Branch का Name
- Name और Account Number
- उनके Bank का IFSC Code
प्रत्येक बैंक की नेट बैंकिंग अलग – अलग होती है । उस हिसाब से RTGS के द्वारा पैसे भेजने का तरीका अलग रहता है । हर बैंक का प्रोसेसर एक ब्लॉग पोस्ट में बताया नही जा सकता है ।
दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी, आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है । हम आपको जरुर कांटेक्ट करेगे ।