हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप Punjab national bank net banking कैसे चालू कर सकते है । पंजाब नेशनल बैंक नेट बैंकिंग कैसे स्टार्ट करे यह जानने से पहले हम यह जान लेते है ।
Net Banking क्या होती है । Internet के द्वारा Bank के काम ऑनलाइन करना ही Net Banking कहलाता है । आज के समय में आप Bank के सारे काम Online कर सकते है । वो भी अपने मोबाइल से घर बेठे ।
Net Banking के फायदे :-
- PNB Bank का Balance Check कर सकते हो ।
- NEFT के द्वारा Online पैसे ट्रान्सफर कर सकते है ।
- RTGS के द्वारा ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर कर सकते है ।
- एक बैंक से दूसरी बैंक में पैसे भेजना ।
- चेक बुक के लिए अप्लाई करना । Net Banking से ।
- ATM के लिए अप्लाई कर सकते है नेट बैंकिंग से ।

( PNB ) Punjab National Bank के लिए Net Banking कैसे रजिस्टर करे:-
Net Banking में रजिस्टर करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप फ़ॉलो करने होगे:-
Punjab National Bank Net Banking के लिए रजिस्टर करे:-
- सबसे पहले आपको PNB बैंक की वेबसाइट पर जाना है । www.netpnb.com .
वेबसाइट के होम पेज पर आपको 2 आप्शन दिखाई देगे । Retail Internet Banking और Corporate Internet Banking जैसे की आप निचे फोटो में दे पा रहे है ।
- Retail Internet Banking पर क्लिक करे अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा ।
जिसमे आपको New User लिखा हुआ मिलेगा उस पर क्लिक करे ।
- अब एक नया पेज ओपन होगा । जिसमे आपको अपना अकाउंट नंबर डालना है ।
Account Number डालने के बाद आपको Register For Internet Banking को सलेक्ट करके verify पर क्लिक करना है ।
- अगली स्क्रीन में आपको Type Of Facility में View And Transaction को सलेक्ट करके Verify पर क्लिक करे ।
बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे इंटर करके Continue पर क्लिक करे ।
- इसके बाद आपको PNB ATM कार्ड और PIN इंटर करके ।
Pin इंटर करके Continue पर क्लिक करे।
- नेक्स्ट पेज में आपको उपर User Id दिखाई देगी । जब भी आप Net Banking में लॉग इन करोगे तब इसकी जरूरत होगी ।
Set Login Password में नया पासवर्ड बनाना है । उसे ही दुबारा इंटर करना है । यह पासवर्ड लॉग इन करते समय यूज़ करना है ।
- Set Transaction Password में आपको नया पासवर्ड बनाना है जो की पैसे भेजते समय यूज़ किया जायेगा ।
उसी पासवर्ड को दुबारा इंटर करे ।
- I Accept the Terms and Conditions को सलेक्ट करे ।
उसके बाद आपको Complete रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे । अब आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है ।
- अब हमें अपनी प्रोफाइल को कम्पलीट करना है ।
PNB वेबसाइट पर जाकर दुबारा लॉग इन पर क्लिक करके User Id भर कर Continue पर क्लिक करे ।
- नेक्स्ट स्क्रीन में आप अपनी User ID & Password भर कर भाषा सलेक्ट करके लॉग इन पर क्लिक करे ।
अब आपको Terms & Conditions को सलेक्ट करे ।
- बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा । OTP इंटर करके Continue पर क्लिक करे ।
नेक्स्ट पेज में आपको 50 प्रशन दिखाई देगे । जिनमे से आपको 7 प्रशन को सलेक्ट करके उसके सामने उत्तर लिखना है ।
- इन प्रशनो के उतरो की आपको जब जरूरत होगी । जब आप पासवर्ड भूल जायेगे ।
एक बार और टर्म & कंडीशन को टिक करके अपडेट पर क्लिक करे ।
- दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपको पता चल गया होगा ।
की Punjab National Bank Net Banking कैसे चालू करते है ।
Punjab National Bank के बारे में अधिक जाने :-
- PNB Bank Cheque Book Apply कैसे करे
- Punjab National Bank ATM Card को Activate और Block कैसे
- PNB का Balance कैसे Check करे
दोस्तों आज की यह ब्लॉग PNB Punjab National Bank Net Banking कैसे एक्टिवेट करे पोस्ट कैसी लगी । अगर आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो वो भी आप हमें कमेंट करके बताये धन्यवाद आपका प्लीज शेयर जरुर करना ।
Advertisement
Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂