Punjab National Bank का Balance कैसे Check करे

हेल्लो दोस्तों आज की इस Post में हम जानेगे की Punjab National Bank Balance कैसे चेक करे ।

इस Post में हमारी टीम आपको बताएँगे कि आप घर बैठे ही अपने Punjab National Bank Balance कैसे Check करे । आज समय में किसी को भी टाइम नही होता है और आप अपनी Bank का Balance Check करने के लिए ब्रांच में जाना काफी मुश्किल है।

इसी को ध्यान में रखकर Bank भी अपने Customers को यह सुविधाएँ देने लगी है । आप बिना Bank जाए बैंकिंग से सम्बंधित अधिकतर काम घर बैठे ही कर सकते है ।

Punjab National Bank Balance :-

PNB की Missed Call Service को Use करने के लिए आपके नज़दीकी Punjab National Bank में जाएँ और अपने PNB Account में अपना Mobile Number Registered करें । क्योंकि इस Service का Use करने के लिए आपका Mobile Number आपके Bank Account में Registered होना ज़रूरी है।

Missed Call से bank balance चेक करे:-

  • सबसे पहले अपने Bank Account में Registered Mobile Number से,
  • एक Toll Free Number Dial करना होगा।
  • अपने Registered Mobile Number से Dial करना है, वो यह है 18001802223
  • Number Dial करते ही Call अपने आप Disconnect हो जाएगा।
  • कुछ Time बाद आपको SMS के दुवारा अपना Balance दिख जाएगा ।
  • इस प्रकार आप अपने मोबाइल से Missed Call देकर ।
  • अपने PNB Bank Account के Main Balance को देख सकते हैं।

PNB Bank Customer Care Toll Free Number:-

  • Banking:- 1800 180 2222 & 1800 103 2222
  • Balance Enq.:- 1800 180 2223
  • Credit Card:- 1800 180 2345
  • Bank Website:- Click

SMS से Bank balance कैसे चेक करे:-

Punjab National Bank Balance sms के द्वारा देखने के लिए आपको एक sms इस 5607040 पर करना है । sms में लिखे BAL /space/ 16 digit Account Number उदाहरण:- BAL 015300XXXXXXXXXX यह टाइप करके रजिस्टर मोबाइल नंबर से भेज दे ।

Advertisement

उसके कुछ ही देर बाद में आपके बैंक अकाउंट में उपलब्द बैलेंस का मेसेज मिल जाएगा ।

Mini Statement Check:-

Punjab National Bank Mini Statement Check करने के लिए आपको एक मेसेज करना होगा । मेसेज में टाइप करे MINSTMT /space/ 16 digit Account Number उदाहरण:- MINSTMT 015300XXXXXXXXXX यह टाइप करके इस 5607040 पर भेज दे ।

उसके कुछ देर बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर PNB bank account के लास्ट 3 या 5 ट्रांजेक्शन की डिटेल मिल जाएगीं ।

PNB Bank Balance

Punjab National Bank के बारे में अधिक जाने:-

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Punjab National Bank का Balance & Mini Statement चेक करना सिखा है तो आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जुरूर बताना ।

2 thoughts on “Punjab National Bank का Balance कैसे Check करे”

Leave a Comment