PNB Bank Cheque Book ऑनलाइन order, request, apply कैसे करे

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप अपने PNB Bank Cheque Book अपने अकाउंट के लिए Order कैसे करे ।

PNB Bank Cheque Book अप्लाई करने के तरीके:-

दोस्तों अगर आपने Bank में नया Account खुलवाया है । Account खुलवाते समय आपसे पुछा जाता है की इस Account के लिए Cheque Book जारी कर दे क्या ? अधिकत बैंक में तो अकाउंट खुलवाते समय ही ATM & Cheque Book दे दिये जाते है ।

अगर आप PNB Bank Account के लिए Cheque Book Apply करना चाहते है । तो आपके पास 6 आप्शन उपलब्द है । किसी एक आप्शन के द्वारा PNB Bank Cheque Book Apply कर सकते है ।

  1. SMS Banking
  2. Customer Care
  3. Bank Branch
  4. ATM
  5. Net Banking
  6. Mobile Banking
PNB Bank Cheque Book

SMS से PNB Cheque Book Order करने का तरीका जाने :-

सबसे पहले आपको बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से sms करना होगा । sms में टाइप करना होगा CHKBK उसके बाद स्पेस देकर अकाउंट नंबर लिखे उसके बाद स्पेस देकर बैंक पासबुक पर लिखी User Id लिखे उसके बाद चेक बुक में कितने पेज चाहियें वो लिखे जैसे की अभी मेने लिखा है ( उदाहरण:- CHKBK 7412589632145 645213 20 ). अब आपकी चेक बुक के लिए अप्लाई हो गया है ।

Customer Care को कॉल करके Cheque Book आर्डर करे:-

PNB Bank Cheque Book request करने के लिए आप PNB Customer Care को कॉल करके आर्डर कर सकते है । इन दो नंबर पर बैंक में आप कॉल कर सकते है ।

Advertisement

  • 1800 180 2222
  • 1800 103 2222

Net Banking से चेक बुक कैसे अप्लाई करे:-

PNB Net Banking से चेक बुक अप्लाई करने का तरीका जाने :-

  1. सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग में लॉग इन करने के लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाना है । वेबसाइट लिंक

  2. आप अपनी User Id & Password डाल कर नेट बैंकिंग में लॉग इन कर ले ।

  3. ऊपर की तरफ Other Services पर क्लिक करे ।

  4. उसके बाद Cheque Book पर क्लिक करे ।

  5. नेक्स्ट पेज में आपको अकाउंट सलेक्ट करना है जिसके अकाउंट लिए चेक बुक आर्डर करना चाहते है ।

  6. उसके बाद आपको चेक बुक में कितने पेज चाहिए वो इंटर करे ।

  7. सारी जानकरी देने के बाद आप सबमिट पर क्लिक करे ।

  8. अब चेक बुक के लिए अप्लाई हो चूका है ।
    1 से 3 सप्ताह के समय में आपके बैंक में रजिस्टर एड्रेस पर चेक बुक आ जाएगी ।

Mobile Banking से चेक बुक कैसे अप्लाई करे:-

  • Mobile Banking से चेक बुक अप्लाई करने के लिए PNB One App में लॉग इन करे ।
  • लॉग इन करने के बाद आपको होम पेज पर Services के बटन पर क्लिक करना है ।
  • नेक्स्ट स्क्रीन में आपको cheques पर क्लिक करना है । उसके बाद आपको चार आप्शन दिखाई देगे ।
    1. Inquire Cheque Status
    2. Stop Cheque
    3. Request for Cheque Book
    4. View cheque
  • इनमे से आप 3 नंबर आप्शन सलेक्ट करे ।
  • आपको अपना अकाउंट नंबर सलेक्ट करना है । जिस अकाउंट नंबर के लिए चेक बुक आर्डर करना चाहते है ।
  • कितने पेज की चेक बुक आर्डर करना चाहते है उसे सलेक्ट करे ।
  • उसके बाद आपको सलेक्ट करना है किस अकाउंट से चेक बुक का चार्ज कटे वो सलेक्ट करे ।
  • चेक बुक पर क्या नाम लिखा हुआ आना चाहिए वो लिखे ।
  • उसके बाद Continue पर क्लिक करके Transaction Password डाले ।
  • सबमिट पर क्लिक करना है ।
  • अब अब आपकी चेक बुक 1 से 3 सप्ताह में बैंक में रजिस्टर एड्रेस पर आ जाएगी ।

Punjab National Bank के बारे में और ज्यादा जाने:-

दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी । और आपको कोई सुझाव है तो वह भी कमेंट करके जरुर बतना ।

2 thoughts on “PNB Bank Cheque Book ऑनलाइन order, request, apply कैसे करे”

Leave a Comment