हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप PNB Bank ATM Card को Activate और Block कैसे करे ।
अगर आपने PNB Bank में अकाउंट खुलवाया है और आपका Account Bank में Register Address पर आ गया है तो आप आर्टिकल में बताये गए स्टेप के अनुसार ATM Activate कर सकते है । अगर आपका ATM कार्ड खो गया है । तो आप PNB Bank के ATM Card को Block कर सकते है । बहुत ही आसानी से ।
ATM Card Activate करने से पहले हमें PNB ATM Card Green PIN Generate करना होता है । Green Pin जनरेट करने के लिय sms या नेट बैंकिंग का यूज़ कर सकते है । Bank Official Website .
PNB ATM Card Green PIN जनरेट करे sms के द्वारा:-
Green Pin जनरेट करने के लिए आपको Bank में Register Mobile Number से sms करना होगा । sms में टाइप करे DCPIN space देकर 16 डिजिट का ATM Card नंबर इंटर करे । Ex. DCPIN 8527419633214567 इस प्रकार से मैसेज को टाइप करे । इस नंबर 5607040 भेज दे ।
मैसेज भेजने के कुछ ही देर में आपके उसी Mobile Number पर PNB Bank की और से आपके पास Message आयेगा । जिसमे 6 डिजिट OTP नंबर होगा । वहीं आपके ATM Green PIN है । ग्रीन पिन की वैलिडिटी 72 घंटे की होती है । अब आपको इस PIN को एक्टिवेट करना होगा ।
Advertisement

ATM को Activate कैसे करे:-
PNB ATM Activate करने के लिए निम्न स्टेप फ़ॉलो करे :-
- सबसे पहले आपको PNB ATM में जाकर मशीन में कार्ड लगाना है ।
एटीएम में आपको भाषा सलेक्ट कर ले ।
- अगले पेज में आपको Enter Green Pin ( OTP ) पर क्लिक करे ।
क्लिक करने के बाद नेक्स्ट स्क्रीन में आपको 6 डिजिट OTP इंटर करके YES पर क्लिक करना है ।
- YES पर क्लिक करने के बाद New Pin इंटर करने का आप्शन मिल जायेगा ।
आपको याद रहने वाला Pin इंटर करके एक बार दुबार उसी pin लो इंटर करके Press Here पर क्लिक करे ।
- अब आपका पिन चेंज हो गया है ।
ATM Card को दुबारा इंटर करके बैलेंस चेक करे अगर आपके अकाउंट का बैलेंस बताता है तब इसका मतलब है की पिन बदल चुका है ।
PNB ATM Card ब्लॉक कैसे करे :-
ATM Card Block करने के दो आप्शन मिलते है जो निम्न है 1 Net Banking 2 By SMS इन दोनों तरीको में से किसी एक तरीके का यूज़ करके आप PNB Bank ATM Card Block करने के लिए ।
Punjab National Bank ATM Card Block By Net Banking:-
- सबसे पहले आपको बैंक की ओफिसियल वेबसाइट पर जाना है ।
- उसके बाद आपको Personal Banking Account पर क्लिक करना है ।
- दुसरे पेज में आपको नेट बैंकिंग लॉग इन करना है ।
- लॉग इन करने के बाद आपको भाषा सलेक्ट करनी है ।
- अब आपको उपर की तरफ value added services लिखा हुआ है उस पर क्लिक करना है ।
- पेज में निचे की तरफ debit card hotlisting लिक पर क्लिक करना है ।
- अब आपको अकाउंट नंबर सलेक्ट करना होगा । जिस अकाउंट से ATM Card लिंक है ।
- अकाउंट नंबर सलेक्ट करके Continue पर क्लिक करे ।
- उसके बाद आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा ।
- OTP डाल कर Confirm पर क्लिक करे ।
- यह सारे स्टेप फ़ॉलो करने के बाद PNB ATM Card Block हो जायेगा ।
PNB Bank ATM Card / Debit Card Block By SMS:-
- Bank में रजिस्टर मोबाइल नंबर से sms करना है ।
- sms में टाइप करे (HOT>space>Card Number). उदाहरण HOT 9632587412365478 .
- इस प्रकार से sms टाइप करके 5607040 इस नंबर पर भेज दे ।
- मैसेज भेजने के बाद बैंक आपके डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर देगी ।
Punjab National Bank के बारे अधिक जाने:-
दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताना और आपको कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना । धन्यवाद आपका प्लीज शेयर जरुर करना अपने फ्रिन्ड्स के साथ ।
Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂