PNB Bank ATM Card को Activate और Block कैसे करे

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप PNB Bank ATM Card को Activate और Block कैसे करे ।

अगर आपने PNB Bank में अकाउंट खुलवाया है और आपका Account Bank में Register Address पर आ गया है तो आप आर्टिकल में बताये गए स्टेप के अनुसार ATM Activate कर सकते है । अगर आपका ATM कार्ड खो गया है । तो आप PNB Bank के ATM Card को Block कर सकते है । बहुत ही आसानी से ।

ATM Card Activate करने से पहले हमें PNB ATM Card Green PIN Generate करना होता है । Green Pin जनरेट करने के लिय sms या नेट बैंकिंग का यूज़ कर सकते है । Bank Official Website .

PNB ATM Card Green PIN जनरेट करे sms के द्वारा:-

Green Pin जनरेट करने के लिए आपको Bank में Register Mobile Number से sms करना होगा । sms में टाइप करे DCPIN space देकर 16 डिजिट का ATM Card नंबर इंटर करे । Ex. DCPIN 8527419633214567 इस प्रकार से मैसेज को टाइप करे । इस नंबर 5607040 भेज दे ।

मैसेज भेजने के कुछ ही देर में आपके उसी Mobile Number पर PNB Bank की और से आपके पास Message आयेगा । जिसमे 6 डिजिट OTP नंबर होगा । वहीं आपके ATM Green PIN है । ग्रीन पिन की वैलिडिटी 72 घंटे की होती है । अब आपको इस PIN को एक्टिवेट करना होगा ।

Advertisement

PNB ATM Activate & Block Kaise Kare

ATM को Activate कैसे करे:-

PNB ATM Activate करने के लिए निम्न स्टेप फ़ॉलो करे :-

  1. सबसे पहले आपको PNB ATM में जाकर मशीन में कार्ड लगाना है ।

    एटीएम में आपको भाषा सलेक्ट कर ले ।

  2. अगले पेज में आपको Enter Green Pin ( OTP ) पर क्लिक करे ।

    क्लिक करने के बाद नेक्स्ट स्क्रीन में आपको 6 डिजिट OTP इंटर करके YES पर क्लिक करना है ।

  3. YES पर क्लिक करने के बाद New Pin इंटर करने का आप्शन मिल जायेगा ।

    आपको याद रहने वाला Pin इंटर करके एक बार दुबार उसी pin लो इंटर करके Press Here पर क्लिक करे ।

  4. अब आपका पिन चेंज हो गया है ।

    ATM Card को दुबारा इंटर करके बैलेंस चेक करे अगर आपके अकाउंट का बैलेंस बताता है तब इसका मतलब है की पिन बदल चुका है ।

PNB ATM Card ब्लॉक कैसे करे :-

ATM Card Block करने के दो आप्शन मिलते है जो निम्न है 1 Net Banking 2 By SMS इन दोनों तरीको में से किसी एक तरीके का यूज़ करके आप PNB Bank ATM Card Block करने के लिए ।

Punjab National Bank ATM Card Block By Net Banking:-

  • सबसे पहले आपको बैंक की ओफिसियल वेबसाइट पर जाना है ।
  • उसके बाद आपको Personal Banking Account पर क्लिक करना है ।
  • दुसरे पेज में आपको नेट बैंकिंग लॉग इन करना है ।
  • लॉग इन करने के बाद आपको भाषा सलेक्ट करनी है ।
  • अब आपको उपर की तरफ value added services लिखा हुआ है उस पर क्लिक करना है ।
  • पेज में निचे की तरफ debit card hotlisting लिक पर क्लिक करना है ।
  • अब आपको अकाउंट नंबर सलेक्ट करना होगा । जिस अकाउंट से ATM Card लिंक है ।
  • अकाउंट नंबर सलेक्ट करके Continue पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा ।
  • OTP डाल कर Confirm पर क्लिक करे ।
  • यह सारे स्टेप फ़ॉलो करने के बाद PNB ATM Card Block हो जायेगा ।

PNB Bank ATM Card / Debit Card Block By SMS:-

  • Bank में रजिस्टर मोबाइल नंबर से sms करना है ।
  • sms में टाइप करे (HOT>space>Card Number). उदाहरण HOT 9632587412365478 .
  • इस प्रकार से sms टाइप करके 5607040 इस नंबर पर भेज दे ।
  • मैसेज भेजने के बाद बैंक आपके डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर देगी ।

Punjab National Bank के बारे अधिक जाने:- 

दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताना और आपको कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना । धन्यवाद आपका प्लीज शेयर जरुर करना अपने फ्रिन्ड्स के साथ ।

1 thought on “PNB Bank ATM Card को Activate और Block कैसे करे”

Leave a Comment