हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की PhonePe App को कैसे use ले।
PhonePe App को Money Transfer, phone Bill, Online Shopping Payment, Electric Bill, Fund Transfer के लिए सबसे बेस्ट App है। PhonePe App India का एक Payments Application है और इस App को India के ही online shopping Company Flipkart ने बानाया है और Phonepe app के Payment Process UPI Base से होता है।
जैसे mobikwik,paytm इस तरह के ही है,और इसमें आपको एक Wallet का सुबिधा मिलता है। मतलब आप आपने Wallet से Bank में या फिर Wallet तो Wallet में भी Money का Transfer कर सकते है। और Phonepe से कोई भी लेनदेन के लिए extra charges या Tax नहीं देना पड़ता है। PhonePe App को Play Store पर 50 Million Downloads मिले हुए है। और 4.5 की रेटिंग मिली हुई है जो की बहुत अच्छा रेटिंग रेट होता है। Phone Pe India का ही Application है । यह यूज़ करने में बहुत आसन है।
PhonePe App पर Register कैसे करे:-
- PhonePe App को Open करे और Next करते जाये ।
- उसके बाद आपके सामने SIM Select करने के Option आयेगा ।
- तो आप SIM को Select करे जो Phone Number आपके Bank Account से Register है।
- उसके बाद आपके Phone Number पर एक Verification Code आयेगा ।
- आपका Mobile Number PhonePe App पर Register हो जायेगा।
- आप अपने PhonePe app Security के लिये UserName बनाना होगा।
- बस आपका Account Create हो गया है।
- अगर आप पहली बार PhonePe app पर Register कर रहे है।
PhonePe UPI app में Bank Account कैसे link करे:-
- सबसे पहले आप PhonePe App को Open करो और “wallet” Option पर Click करे।
- जैसे ही आप Wallet पर Click करेंगे ।
- आपके सामने एक Btn Open होगा ।
- जिसमे लिखा होगा “Link Bank Account” आप उस पर click करे ।
- अब आपके सामने बहुत से Bank के Option आ जायेंगे ।
- जिसमे से अपने Bank का Name Select कर ले ।
- जैसे ही Bank Select करेंगे कुछ Time “Fetching” होगा ।
- उसके बाद एक option Open होकर आयेगा ।
- जिसमे आपको अपने ATM का Last के 6 Digit Enter करना होगा ।
- और ATM Expiry Date Enter करना होगा ।
- अब आपसे MPIN के बारे में पूछेगा ।
- बस आप “Set PIN” click करके नया MPIN Select कर सकते है ।
अन्य आर्टिकल:-
- Paytm Wallet पर Account कैसे बनाएं ।
- BHIM App पर Account केसे बनाये ।
- Tez Par Account Kaise Banaye ।
- Paytm से Bank Account में पैसे Transfer करना ।
दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है ।
Advertisement
784385
784385
Call 06351☎️026122 call back customer care number 07364098507