हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की Paytm Wallet को कैसे करें यूज़ करे।
क्या है Paytm ?:-
Paytm App जिसका पूरा नाम “Pay Through Mobile” है Paytm App एक Indian Electronic Payment Company है Paytm App के Founder श्रीमान “Vijay Shekhar Sharma है Paytm App आज बहुत ज्यादा Popular हो चुका है। Cash Less Transaction में ये अहम् भूमिका निभा रहा है।Offical Website Link.
Paytm Account कैसे बनाये:-
- सबसे पहले Application को Download कर लो।
- अब Paytm को Open कीजिये।
- आपके सामने पहला Options आएगा Language Select कीजिये।
- आप अपने सुविधा के अनुसार एक Language Select करे।
- इसके बाद नीचे Next बटन पर Click कीजिये।
- आप अपने Facebook और Google Account से Login कीजिये।
- New Details के साथ paytm Account बना ले।
- आप New Details के साथ Account Create ये ज्यादा अच्छा रहेगा।
- इसके लिए नीचे New Paytm Account खोलेंने के Option में जाइये।
- सबसे पहले अपना Mobile Number Enter करे ।
- उसके बाद मिनिम न्यूनतम 8 डिजिट में Password Enter करे।
- अब अपना Email Id भी Enter करे। फिर नीचे SingUp बटन पर Click करे।
- अब आपके द्वारा दिए गए Mobile Number पर (OTP ) one time password आएगा।
- OTP Enter करके नीचे Done पर Click करें।
- ऐसे Paytm Account में Mobile Number Verify हो जायेगा।
- ऐसे ही अपना Email Id भी Verify कर लें।
- इसके लिए Mail Box में जाकर Paytm के तरफ से दिए गए Activation Link पर जाना है।
Paytm को 100 Million Downloads मिले हुवे है और 4.4 की रेटिंग मिली हुई है जो की बहुत अच्छा रेटिंग पॉइंट माना जाता है। Paytm App हमारे Wallet की तरह Work करता है बस, डिफरेंट इतना है कि Wallet में Money Physically रखना पडता है।और Paytm Mobile Wallet में Money Digitally Save रहता है। इस Mobile Wallet का उपयोग हम Shop, Bill Payments, Ticket Booking, Electricity का Bill , Mobile Recharge आदि कार्यों के Payment के लिए आसानी से कर सकते है ।
अन्य आर्टिकल:-
दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट Paytm Wallet पर अकाउंट कैसे बनाये कैसी लगी ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना ।