हेल्लो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम सीखेगे की Paytm Wallet से Bank Account में पैसे Transfer कैसे करे। Website Link.
अपने Paytm wallet से हम किसी दूसरे के Paytm wallet में पैसे भेज सकते है। इसके साथ ही हम अपने Wallet में किसी से Money Receive भी कर सकते है। अगर आप एक Business Owner तो Paytm Wallet से Payment Accept करे सकते है हमने पहले आर्टिकल में जाना था की Paytm Account कैसे बनाएं और इस आर्टिकल में जानेगे की Paytm wallet से पैसे Bank Account में Transfer कैसे करे और Mobile Recharge कैसे करे।
Paytm Wallet Balance Transfer to Bank Account:-
- सबसे पहले अपने Mobile में Paytm की App को Open करे और उसमे Login करें।
- App के Home Page में बनी Passbook पर Click करें।
- Send Money to Bank पर Click करें।
- अब आपको Transfer Balance to Bank के आगे बने Transfer Button पर Click करना होगा।
-
आपको जिसके भी Bank Account में पैसा Transfer करना है।
-
उस Account की Details को भरें और Proceed Button पर Click करें।
-
Details में आपको Account Number, Name, IFSC Code, Amonut को भरना है।
-
अब आपको Confirm के आगे बने Check Box पर Click करके उसे Check करना है।
- बाद में Proceed Button पर Click करना है।
- फिर One Time Password को Verify करना होगा।
- फिर आपकी यह Transaction Complete हो जाएगी।
Paytm से प्रीपेड Mobile Recharge करने की पूरी जानकारी:-
- सबसे पहले Paytm App से Login कीजिये।
- अब Recharge या Bill भुगतान के नीचे Mobile Prepaid का Options मिलेगा।
- उस Click करें। Next Step।
- अपना Mobile Number डाले जिसे Rechage करना है।
- कितने का Recharge करना वो Amount Enter करे।
- जैसे कि 399 रूपये Enter किया।
- फिर फ़ास्ट फॉरवर्ड वाले Option के सामने Box में Chek Mark लगा दें।
- अब नीचे 399 रूपये का Proceed करें के Option पर Click कीजिये।
- आपका Mobile Recharge Next Step में आर्डर की list में देख सकते है।
अन्य आर्टिकल:-
दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना ।