हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Oppo A7X के बारे में जानेगे
Oppo A7X :
यह Smart Phone चीन ऑफिशियल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने A7X को 2,099 yuan (लगभग 22,000 रुपये) Price में लॉन्च किया है। और इसे चीन में दो Color Star Purple और Ice Flame Blue में लॉन्च किया है परन्तु India में कब लॉन्च किया जायेगे। इसके बारे में कुछ नहीं बताया अब हम इस Mobile के बारे में सब कुछ जान लेते है।
Oppo A7X स्पेसिफिकेशन
- Oppo A7X इसमें Android 8.1 Orio कलर Os 5.2 पर चलेगा।
- इसमें 6.3 Inch की वाटरड्रॉप Screen है।
- Screen टू बॉडी रेशियो 90.8 % है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9।
- SmartPhone में 2GH MediaTek Helio P60 Octa-Core Processor का इस्तेमाल हुआ है।
- 4 GB रैम दिए गए हैं Inbuilt storage 128GB है।
- इसमें 4230mAh की battery दी गई है।
- इसमें 2560×1440 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ QHD पैनल दिया जाएगा।
- Face Unlock और Fingerprint Sensor Security के लिए ।
Camera:
Camera सेगमेंट की बात करें तो Phone में हॉरीजॉन्टल पोजीशन में Dual Rear camera दिए गया जो कि 16MP + 2MP का है LED flash के साथ। वहीं, Selfie के लिए Phone में 8MP का Front Camera दिए गया है Artificial intelligence mode के साथ।
Summary:-
दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने बात की है Oppo A7X के Specification के बारे में तो यह ब्लॉग पोस्ट केसी लगी कमेंट करके जरुर बताना |