आज के इस आर्टिकल में आपको डीटेल्स में बताने वाला हूँ। कि आप अपने Mobile से Online SBI Bank में एक नया Account कैसे Open कर सकते हैं और कैसे आप Net Banking का यूजर आइडी और पासवर्ड क्रिएट कर सकते है और कैसे आप यू नो एप्लिकेशन में लॉग इन करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।
SBI Bank Update:-
SBI Bank की एक बड़ी अपडेट आयी है कि आप अपने Mobile से SBI में एक नया Account Open कर सकते हैं जिसमें आपको तुरंत Bank Account Number दे दिया जाएगा।
आपको ब्रांच विजिट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और साथ ही आपको Net Banking का User ID और Password भी दे दिया जाएगा और आपका Debit Card speed पोस्ट आपके अड्रेस पर सेंड कर दिया जाएगा।
ये अकाउन्ट ओपेन करना पूरी तरह से पेपरलेस है। मतलब की आपको कहीं भी। कोई भी डॉक्यूमेंट सबमिट नहीं करना पड़ेगा। इसमे दो तरह के अकाउंट ओपन कर सकते है।
Type Of Account in SBI Bank:-
- Digital Savings Account
- Insta Saving Account
Digital Savings Account में आपको एक बार ब्रांच जाना होगा। बायोमैट्रिक्स के लिए तभी आपके अकाउंट को एक्टिवेट किया जाएगा। डिजिटल सेविंग्स अकाउंट में आपकी फुल केवाईसी हो जाती है। एक बार ब्रांच विजिट करने के बाद।
Advertisement
Insta Saving Account में तुरंत आपका Account Number अक्टिवेट कर दिया जाएगा। Insta Saving Account में आपको ब्रांच नहीं जाना होता है लेकिन अकाउंट की लिमिट ₹1,00,000 होती है। जब तक कि आप ब्रांच विजिट करके वहाँ पर फुल केवाईसी ना करवा लें । अगर आपको तुरंत Account Number लेने के लिए आप यहाँ इंस्टा सेविंग्स अकाउंट में अप्लाई करे।
How to Open SBI Account Online:-
प्ले स्टोर से आपको Yono SBI एप्लिकेशन डाउनलोड कर लेना है Download करने के लिए क्लिक करे Online Account Open करने के लिए इस विडियो को कम्प्लीट देखे।
Bank Offical Website:- www.onlinesbi.com
आप इसको कुछ परमिशन देंगे और उसके बाद में New to SBI पर क्लिक करेंगे। इसके बाद आपके सामने दो और ऑप्शन आ जाएंगे डिजिटल सेविंग्स अकाउंट और इंस्टा सेविंग्स अकाउंट इनमे से आपको Insta Saving Account पर apply Now पर क्लिक करेंगे।
इसके बाद यहाँ पर आपको एक्सेप्ट कर लेना है और नैक्सट करना है, इसके बाद यहाँ पर आपको एक Mobile Number डालना है ।जो आप अपने SBI से लिंक करना चाहते है। इसके बाद आप सबमिट पर क्लिक करेंगे सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी सेंड कर दिया जाएगा। ओटीपी आप यहाँ डालेंगे। ओटीपी डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करेंगे।
Account Security
अब यहाँ पर आपको एक पासवर्ड क्रिएट कर लेना हैं। आपका पासवर्ड स्ट्रॉन्ग होना चाहिए। इसके बाद यहाँ पर आप एक प्रशन सेलेक्ट कर लेंगे। जो भी प्रशन आप यहाँ पर सेलेक्ट करेंगे। आपको उसका उतर देना होगा और अगर कभी आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप से ये प्रशन पूछा जाएगा और यही उतर आपको देना होगा पासवर्ड को रीसेट करने के लिए।
इसके बाद नैक्सट करेंगे आपके सामने एक नोटिफिकेशन आजायेगा की स्टार्ट करने के बाद 15 डेज़ के अंदर अंदर आपको ऐप्लिकेशॅन कंप्लीट कर लेनी है। वरना डेटा लॉस हो जाएगा। ओके करेंगे अब यहाँ पर इसको आप एक्सेप्ट कर लीजिए और नैक्सट करेंगे। इसके बाद नीचे आएंगी यहाँ पर टर्म्स को एक्सेप्ट करेंगे और नैक्सट करेंगे।
Document Need:-
अब यहाँ पर आपको तीन ऑप्शन दिए गए हैं। आप आधार कार्ड के क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं।आधार नंबर डाल सकते हैं या फिर आप वर्चुअल आइडी नंबर भी डाल सकते हैं। चलिए हम यहाँ पर आधार नंबर चूज करेंगे।
इसके बाद यहाँ पर आधार कार्ड का नंबर डालेंगे। आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आप सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। ओटीपी आपको यहाँ डालना होगा। ओटीपी डालने के बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
Address:-
यहाँ पर ये डीटेल्स आपकी आधार कार्ड से ले लेगा। अब यहाँ पर आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स देनी होगी ।जैसे यहाँ पर आप डाल देंगे आप पैदा कहा हुए थे किस सिटी में पैदा हुए थे नीचे यहाँ पर आप कंट्री चूज कर लेंगे। किस कंट्री में आप पैदा हुए थे?
इसके बाद नैक्सट करेंगे आपका पूरा एड्रेस ही आधार कार्ड से ले लेगा आपको यहाँ पर स्टेट सेलेक्ट कर लेना है कौनसी स्टेट में आप रहते हैं? इसके बाद यहाँ पर आप सब डिस्ट्रिक्ट सलेक्ट कर लेंगे मतलब की अपनी कॉनस्टीटूएंसी जो की आप यहाँ से सलेक्ट कर सकते हैं।
इसके बाद यहाँ लिस्ट से आपको अपने गांव, कस्बे या शहर का नाम सलेक्ट कर लेना है। सभी की लिस्ट आपको यहाँ पर मिल जाएगी। नष्ट करने के बाद यहाँ पर आपको अपना पैन कार्ड नंबर डाल देना है। अपना पैन कार्ड नंबर डालने के बाद आप को नष्ट करना है ये आपके पैन कार्ड को वेरिफाइ कर लेगा और साथ ही यहाँ पर आपके आधार कार्ड में जो भी फोटो है वो आपके सामने आ जाएगा।
आप को नष्ट करना होगा। अब यहाँ पर आपको अपनी और डिटेल्स फील करनी होगी जैसे की आप की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन किया है। जैसे की यहाँ पर हम सलेक्ट कर लेते हैं ग्रैजुएट आपका मैरिटल स्टेटस क्या है। मैरिड या अनमैरिड यहाँ पर हम सलेक्ट कर लेंगे। इसके बाद यहाँ पर आपको फादर नेम फील करना है। इसके बाद मदर नेम यहाँ पर आप फिल करेंगे। नीचे यहाँ पर आपको अपनी वाइफ हस्बैंड का नाम डाल देना है।

Income:-
अब आपको यहाँ पर सलेक्ट कर लेना है आपकी ऐन्युअल इनकम कितनी है? साल में आप कितने पैसे कमा लेते हैं? इसके बाद आपको अपना ओक्युपेसन सेलेक्ट कर लेना है। आप काम क्या करते हैं?
Nominee Details:-
इसके बाद यहाँ पर आपको अपनी नॉमिनी डीटेल्स डालनी होगी। जिसके लिए आप एंटर पर क्लिक करेंगे। यहाँ पर नॉमिनी का नेम डाल देंगे। रिलेशन डाल देंगे उसकी डेट ऑफ बर्थ डाल देंगे। और इसके बाद नैक्सट करेंगे।
इसके बाद यहाँ पर आपको नॉमिनी का ऐड्रेस डाल देना हैं। अगर नॉमिनी का अड्रेस सेम है, जो की अकाउन्ट ओपेन करने वाले का है तो यहाँ पर टिक कर देंगे पूरा ऐड्रेस यहाँ पर पेस्ट हो जाएगा वरना यहाँ पर अलग से ऐड्रेस डालेंगे और नैक्सट करेंगे
अब आपको यहाँ पर आपको ब्रांच सलेक्ट कर लेनी है। किस ब्रांच में आप अपना अकाउन्ट ओपेन करना चाहते हैं इसके बाद नैक्सट करेंगे।
अब आपके सामने टर्म्स एंड कंडीशन्स आ जाएगी। आप इनको रीड कर लेंगे यहाँ पर इस तरह से स्क्रॉल करके जब तक आप यहाँ पर पूरी टर्म्स एंड कंडीशन्स को स्क्रॉल नहीं करेंगे तो यहाँ पर ये ऐक्टिवेट नहीं होगा। इसके बाद आप इसको एक्सेप्ट करेंगे और नैक्सट करेंगे।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड कर दिया जाएगा। आपको ओटीपी यहाँ पर डाल देना है। ये आपके उस मोबाइल नंबर पर सेंड किया जाएगा जो आपने स्टार्टिंग में डाला था। ओटीपी डालने के बाद आप यहाँ नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।
अपने डेबिट कार्ड पर आपको क्या नाम चाहिए वो नाम आप यहाँ पर डाल देंगे। जो भी नाम आप यहाँ पर डालेंगे वो आपके डेबिट कार्ड पर लिख हुआ आएगा और डेबिट कार्ड बाइ पोस्ट 15 दिन के अंदर अंदर आपके अड्रेस पर सेंड कर दिया जाएगा।
इसके बाद आप नेक्स्ट करेंगे तो यहाँ पर देखिये आपका अकाउन्ट ओपेन हो चुका है और साथ ही आपको 1 साल के अंदर अंदर कभी भी अपनी ब्रांच विजिट करना होगा। और वहाँ जा करके आपको फुल केवाईसी करवा लेनी है।
जिससे आपके अकाउन्ट में जो लिमिट है। 1,00,000 वो खत्म हो जाएगी और फिर आप इस अकाउन्ट में कितने भी पैसे रख सकते हैं। तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने सिखा है की आप SBI Bank में Online Account कैसे Open करवा सकते है।