हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल हम जानेगे । की आप Online SBI ATM Card (Debit Card ) के लिए अप्लाई करना और SBI ATM Pin Generate कैसे कर सकते है ।
State Of India Bank का ATM Card के लिए अप्लाई करने के लिए हम Net Banking, Mobile Banking और बैंक ब्रांच में जाकर । इन तरीको में से आप एक तरीके को सलेक्ट कर सकते है । एक तरीके से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है ।
Net Banking ?
आज हम Net Banking से ATM ( Debit Card ) अप्लाई करने के बारे में जानेगे । sbi की वेबसाइट अगर आपने नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर रखी है तो आप आसानी से ATM कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है । और अगर अपने Net Banking एक्टिवेट नही की है तो आप इस आर्टिकल को पड़ के सीख सकते है । क्लिक करे .

SBI ATM Card के लिए Net Banking से अप्लाई करे:-
ATM/ Debit Card कैसे अप्लाई करे:-
- सबसे पहले आपको sbi की नेट बैंकिंग की वेबसाइट पर जाना है । www.onlinesbi.com
होम पेज में आपको net banking में लॉग इन करने के लिए User Name और Password लिख कर लॉग इन करे ।
- अब आपको Dashbord दिखाई देगा ।
उपर की साइड में आपको E-Service लिखे हुए बटन पर क्लिक करना है ।
- नेक्स्ट पेज में आपको ATM Card Service लिखे हुए पर क्लिक करे ।
अगले स्टेप परअगर आपके पास पहले से कोई ATM Card है तो आप ब्लॉक पर क्लिक करे । Net Banking से भी एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते है और sms से भी ।
- SMS से ATM Card ब्लॉक करने के लिये आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मेसेज करना होता है ।
“BLOCK <space> <last four digits of the card number>” यह लिख कर इस नंबर 567676 पर भेज दे ।
- अगर आपके पास पहले से ATM Debit Card नही है तो आप Request ATM / Debit Card पर Click करना ।
अगले पेज में आपको अपने नेट बैंकिंग के पासवर्ड इंटर करने है ।
- अगले पेज में आपको निम्न स्टेप फ़ॉलो करने है ।
अपना अकाउंट नंबर सलेक्ट करना है ।
एटीएम कार्ड के लिए नाम जो कार्ड पर लिख हुआ हो ।
सलेक्ट टाइप ऑफ़ कार्ड SBI Master Card Statebank Global, SBI Master Card PayPass, SBI Visa StateBank Global, SBI Visa Paywave इन में कोई भी एक कार्ड सलेक्ट कर ले । - ATM Card को सलेक्ट करने के बाद Terms \ Condition को Accept करके सबमिट करे ।
नेक्स्ट पेज में एक बार और कन्फर्म करके सबमिट पर क्लिक कर दे ।
- अब आपके ATM Card के लिए अप्लाई हो चूका है ।
अब आपका एटीएम कार्ड 10 से 14 दिन में आपके घर पर आ जायेगा ।
SBI बैंक के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए महवपूर्ण लिंक:-
जाने SBI ATM Card को Activate कैसे करे:-
- ATM Card आने के बाद आप उसे एक्टिवेट करे निम्न स्टेप फ़ॉलो करके ।
- हम यहाँ पर नेट बैंकिंग से ATM कार्ड को एक्टिवेट करने जा रहे है ।
- सबसे पहले SBI Net Banking में लॉग इन करे ।
- उसके बाद उपर की तरफ मेनू में जाकर e- service पर क्लिक करे ।
- दुसरे स्टेप में आपको ATM Card Service पर क्लिक करना है ।
- तीसरे स्टेप में New ATM Card Activation Link पर क्लिक करे ।
- चोथे स्टेप में आप अपने एटीएम कार्ड के नंबर 2 बार लिखे ।
- अब आपका एटीएम कार्ड एक्टिवेट हो जायेगा ।
SBI ATM Pin Generate कैसे करे:-
- Pin Generate करने के लिए आपको निम्न स्टेप फ़ॉलो करने होगे ।
- सबसे पहले ATM Machine अपना कार्ड लगाये ।
- Pin Generate पर क्लिक करे ।
- इसके बाद आपको आपना अकाउंट नंबर लिखना होगा । उसके बाद Confirm पर क्लिक करे ।
- अब आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर इंटर करके Confirm पर क्लिक करे ।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 4 डिजिट का पिन आएगा । जो की 24 घंटे के लिये मान्य है ।
- अब आप ATM Card को द्वारा मशीन में डाले ।
- उसके बाद आप बैंकिंग पर क्लिक करे ।
- अब आपको अपना Pin इंटर करना है । जो को आपको मोबाइल नंबर पर sms के द्वारा मिला है ।
- दूसरी स्क्रीन में आपको Pin Change पर क्लिक करके नया pin बना ले ।
- एटीएम मशीन से एक स्लिप आएगी जिसमे लिखा हुआ मिलेगा की आपका पिन चेंज हो चूका है ।
दोस्तों आज का यह आर्टिकल कैसा लगा। और आपका SBI Bank से जुड़ा कोई सावला है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना । हम उस पर आर्टिकल जरुर लेकर आयेगे धन्यवाद्।