Online पैसे ट्रान्सफर करने वाले App

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप अपने मोबाइल Online Paise Transfer Karne Wala App कोन – कोन से App कम करते है . इंडिया में और उन का यूज़ कैसे करे यह सारी जानकारी हम इस आर्टिकल में जानेगे .

Digital India :-

India में Jio आने से इन्टरनेट बहुत लोगो के पास पंहुचा है . इसका मुख्य करना है इन्टरनेट के प्राइस कम होना . जिससे इन्टरनेट यूजर्स बढने लगे है . और सारे कम ऑनलाइन होने लग गए तो पैसे भी ऑनलाइन ट्रान्सफर करने लगे है या बोले तो दुकान, शोरुम यह भी Online Payment लेने लगे है .

ऑनलाइन Payment ज्यादा होने लगा तो ऑनलाइन payment आने लग गए है . आज के समय में इतने ज्यादा Online Payment App है . आप उनमे से कोई भी आप को सेलेक्ट कर सकते है . पर इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे की Best 5 Online Paise Transfer Karne Wala App कोन – कोन से है .

online pasie kaise bheje

Online Paise Transfer Karne Wala 5 App:-

हम आपको इस लिस्ट में आपको उन App के बारे में बताएगे । जो आप इंडिया में बहुत ज्यादा यूज़ किये जा रहे है । यूज़ करने में भी आसन हो इन सब आप के बारे में हम जानेगे । इन 5 App की लिस्ट में कोई भी बैंक का App नही है । अगर आपको बैंक से दुसरे बैंक में पैसे भेजने है तो आप बैंक का ऑफिसियल App का यूज़ करे । Online Paise Transfer Karne Wala की लिस्ट आपको निचे मिल जाएगी ।

  1. Paytm App .
  2. BHIM App .
  3. Phone Pay App .
  4. Google Pay App.
  5. PayPal App.

Best 5 App

Advertisement

  1. Paytm :-

    आज एक समय में Paytm को सभ जानते है । क्योकि जब इंडिया में नोट बंदी की गई थी । तब ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए Paytm & BHIM App दो बहुत ज्यादा चर्चा में रहे थे । जिससे इन को बहुत लोग यूज़ करने लगे और Paytm ने बहुत ज्यादा ऑफर दिए थे ।
    जिस कारण से बहुत ज्यादा पोपुलर हुआ था । Paytm के द्वारा आप UPI से एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है । Online Paymt & Shopping कर सकते है । For More Info.
    App Download Link :- Android & IOS Paytm se Paise Kaise Bheje

  2. BHIM App :-

    इस App को भारत सरकार के द्वारा प्रमोट किया गया था । BHIM का पूरा नाम है Bharat Interface for Money इस App से आप घर बेठे UPI के द्वारा एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है । UPI से आप कभी भी यानि 365 दिन के किसी भी टाइम पेमेंट करे सकते है । For More Info.
    App Download Link:- Android & IOS BHIM App Ka Use Kaise Kare

  3. PhonePay :-

    आप ऑनलाइन पेमेंट और बैंक से दुसरे बैंक में पैसे ट्रान्सफर करना बिल पे करना इत्यादी काम किया जाते है । इस के द्वारा पेमेंट करने के मुख्य तीन तरीके होते है । UPI, QR Code, Bank इन में पेमेंट कर सकते है ।
    PhonePay में एक दिन में पेमेंट ट्रान्सफर करने की लिमिट 1 लाख रूपये है । For More Info.
    App Download Link:- Android & IOSPhonepay

  4. Google Pay :-

    यह App गूगल के द्वारा डवलप किया गया है । इस App में आप UPI, Bank Transfer, QR Code, इन सब से पेमेंट कर सकते है । और इस में आपको ऑनलाइन बिल पे करना, मोबाइल रिचार्ज करना यह सब कर सकते है ।
    Google Pay आप से आप एक दिन में 1 लाख रूपये तक भेज सकते है । ऑनलाइन पेमेंट किसी भी समय करने के आप्शन रहता है । For More Info.
    App Download Link:- Android & IOS Google Pay Kasie Use Kare

  5. PayPal :-

    विश्व की सबसे बड़ी और बेस्ट ऑनलाइन पेमेंट कम्पनी में से PayPal एक है । अब तक हमने देखे वो सारे इंडिया के ऑनलाइन पेमेंट App थे जो की केवल इंडिया में ही कम करे है । पर PayPal दुसरे देश में पेमेंट करने के लिए यूज़ आता है ।
    इसमे ट्रांजेक्शन लिमिट 10,000 $ होती है । ट्रांजेक्शन पर 3% से 4% तक PayPal ट्रांजेक्शन फीस लेता है । इसमे आप अपनी E-Mail id से पैसे रिसीव यह सेंड कर सकते है ।
    App Download Link:- Android & IOS.PayPal App tranjeksan Limit

Benefits Of Online Money Transfer:-

  • बहुत कम समय में आप पैसे ट्रान्सफर कर पाते है।
  • आप सुरक्षित रहे है online paise भेजने पर।
  • 24/7 Hour में कभी भी पैसे भेज सकते है ।
  • आप घर बेठे ऑनलाइन Bills Pay करने के आप्शन मिलता है ।
  • Online Paise भेजें के बहुत सारे आप्शन मिलते है ।
  • ट्रांजेक्शन फ़ीस बहुत कम लगती है ।
  • ऑनलाइन पेमेंट से आप घर बेठे कुछ भी खरीद सकते है ।

दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट किसी लगी ? और आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरुर बताना धनयवाद ।

Leave a Comment