Online HDFC Bank ATM कैसे अप्लाई और पिन जनरेट करना

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप Online HDFC Bank ATM कैसे आर्डर कर सकते है ।

HDFC Bank में आपका अकाउंट है और आप ATM कार्ड बनवाना चाहते है या पुराने कार्ड को बदलना चाहते है तो आप निचे बताये गए स्टेप को फ़ॉलो कर सकते है ।

HDFC Bank ATM Card Apply करे:-

ATM Card Apply कैसे करे:-

  1. सबसे पहले आपको HDFC की वेबसाइट पर जान है । netbanking.hdfcbank.com

    Net Banking user name & Password इंटर करके लॉग इन करना है । HDCF Bank Cheque Book by net banking

  2. लॉग इन करने के बाद आपको अकाउंट का dashboard दिखाई देगा ।

    उपर की तरफ Cards सेक्शन पर क्लिक करे ।

  3. अब आपको साइड में Debit Card लिखा हुआ दिखाई देगा । उसे सलेक्ट करे ।

    नेक्स्ट स्टेप में आपको देखने को मिलेगा Upgrade करने का आप्शन उस पर क्लिक करे ।

  4. इस स्टेप में आपको अपना वर्तमान डेबिट कार्ड सलेक्ट करने का आप्शन मिलेगा ।

    उसेक बाद आपको सलेक्ट करना है की आप किस प्रकार का debit card लेना चाहते है ।

  5. डेबिट कार्ड सलेक्ट करने के बाद Confirm पर क्लिक करे ।

    अब आपके ATM कार्ड के लिए अप्लाई हो गया है ।

  6. बैंक में रजिस्टर एड्रेस पर 2 से 3 कार्यरत दिन में आपके पास एटीएम आ जायेगा ।

    आपने देखा की कितनी आसानी से HDFC ATM Card अप्लाई कर दिया ।

जाने HDFC ATM Card Pin कैसे जनरेट करे:-

  • ATM Pin जनरेट करने के लिए आपको बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से sms करना होगा ।
  • sms में लिखे REPIN और 567612 नंबर पर भेज दे ।
  • मैसेज करने के तुरंत बाद बैंक की तरफ से एक मैसेज आएगा । इसमे 6 डिजिट का OTP मिलेगा ।
  • अब आपको ATM मशीन में कार्ड को लगाये ।
  • भाषा सलेक्ट करके Input Your One Time Password to Create the new ATM PIN पर क्लिक करे ।
  • अगली स्क्रीन में मोबाइल नंबर पर आया OTP इंटर करके Correct पर क्लिक करे ।
  • नेक्स्ट स्टेप में आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर लिख कर Correct पर क्लिक करना है ।
  • दूसरी स्क्रीन में Please Enter Your 4 Digit PIN लिखा हुआ मिलेगा जिसमे नया पिन इंटर करना है
  • अगले स्टेप में सेम पिन इंटर करना है । अब आपका पिन चेंज हो गया है ।
  • देखिये आपने कितनी आसानी से HDFC Bank ATM Pin जनरेट कर लिया है ।

जाने HDFC Bank के बारे में और अधिक :-

दोस्तों आज का यह आर्टिकल कैसा लगा । और आपका कोई सुझाव या प्रशन है तो कमेंट करके जरुर बतना । हमने इस आर्टिकल में सिखा की आप HDFC Bank ATM Card कैसे आर्डर करे ।

2 thoughts on “Online HDFC Bank ATM कैसे अप्लाई और पिन जनरेट करना”

Leave a Comment