हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप Online Axis Bank Net Banking कैसे Activate कर सकते है ।
Axis Bank एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है । भारत के प्रत्येक सिटी में एक्सिस बैंक की ब्रांच देखने को मिल जाती है । अगर आपने एक्सिस बैंक में अकाउंट खुलवाया है । और आप Online Net Banking को यूज़ करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पड़ सकते है ।
Net Banking को आप बैंक ब्रांच में जाकर भी एक्टिवेट करवा सकते है । और ऑनलाइन अपने कंप्यूटर या मोबाइल से भी कर सकते है । अब हम जानेगे की नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए किन – किन चीजो की जरूरत होती है ।
Net Banking Activate करने की लिए क्या चाहिए ?
- Customer Id ( आपकी बैंक पासबुक पर लिखी होती है ).
- अकाउंट नंबर.
- ATM/Debit Card.
- बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर .
Axis Bank Net Banking Activate/Register कैसे करे ?
New User Net Banking Register Step by step.
- सबसे पहले आपको Axis Bank की वेबसाइट पर जाना है ।
- सबसे पहले Register पर क्लिक करना है ।
जैसा की आप फोटो में देख पा रहे है ।
- दूसरी स्क्रीन में आपको Login Id में Customer ID डालनी है ।
यह Customer Id चेक बुक, पासबुक या वेलकम किट इन सब पर लिखी होती है ।
Customer Id डाल कर Proceed पर क्लिक करना है । - नेक्स्ट स्क्रीन में आपको Account Number और Register mobile number लिखना है ।
यह जानकारी डाल कर आप Proceed पर क्लीक करे ।
- अब अगली स्क्रीन में आपको अपने Debit Card की इनफार्मेशन देनी होगी ।
1. Debit Card Number.
2. Card PIN.
3. Expiry Date.
Accept T&C को सलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक करे । - अगले स्टेप में आपको Login Password सेट करने है ।
1. New Password.
2. Re-Enter New Password.
Password Set करने के बाद बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा वो इंटर करके सबमिट पर क्लिक करे । - सबमिट करने के बाद आपको Success Full का नोटिफिकेशन दिखा दिया जायेगा ।
अब आपको अपनी नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करना है ।

First Time Net Banking में Login कैसे करे:-
जब आप पहली बार ऑनलाइन नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर लेते है तो उसके बाद आपको कुछ स्टेप फॉलो करने पड़ते है यह स्टेप बार – बार फ़ॉलो नही करने पड़ते है पहली बार लॉग इन करते समय करने पड़ते है । जो निम्न प्रकार है –
Advertisement
- सबसे पहले आप लॉग इन पेज पर जाइये । लॉग इन बटन पर क्लिक करे ।
- इसके बाद आपको Customer Id & Password डाल कर लॉग इन करना है ।
- अब आपको दूसरी स्क्रीन में Set Answers to Security Question दिखाई देगा उस पर क्लिक करे ।
- आपसे तीन प्रशन पूछे जायेगे । उनके निचे उतर देना है ।
- 1. What is Your Spouse’s shoe size?
- 2. What Was your Childhood nickname?
- 3. What is the highest qualification of your father?
- I Have Read and Accept all the T&C को सलेक्ट करके Confirm पर क्लिक करे ।
- नेक्स्ट स्क्रीन में आपको OTP इंटर करना है जो की आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर मिला है ।
- अब आपने सपल्तापूर्ण अकाउंट में लॉग इन कर लिए है ।
Axis Bank के बारे में और ज्यादा जाने:-
- Missed Call से Axis Bank का Balance चेक करे ।
- 4 तरीके से Axis Bank Cheque Book अप्लाई करे ।
- Axis Bank ATM Pin Generate & Activate कैसे करे ।
दोस्तों हमने सिखा की आप Axis Bank की Net Banking के लिए रजिस्टर कैसे करे और कैसे अपने अकाउंट में लॉग इन करे । यह जानकरी हमने विस्तार से जानी है । अगर आपको कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है । यहाँ तक पड़ने के लिए आपको धन्यवाद ।