हेल्लो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि Nominee क्या होता है। कब और क्यों बनाया जाता है। तो चलिए शुरू करते हैं।
जब हम बैंक में अकाउन्ट ओपन कराते है तो हमसे पूरी डिटेल्स ली जाती है। इसके साथ ही हमसे एक और जानकारी ली जाती है जो होती है Nominee की जानकारी। तो आखिर ये Nominee होता क्या है?
जब हम अकाउन्ट का फॉर्म भरते हैं तो फॉर्म में बैंक अकाउंट नॉमिनेशन का भी कॉलम होता है तो क्या ये कोई ज़रूरी जानकारी होती है या फिर हम इसको छोड़ भी कर सकते हैं। अक्सर लोग इस बारे में नहीं जानते है।
Nominee होता कौन है
सबसे पहले हम बात करते हैं कि नॉमिनी होता कौन है जिस व्यक्ति का बैंक में अकाउन्ट होता है तो वो उस खाते का अकाउन्ट होल्डर कहलाता है। अगर अकाउंट होल्डर की किसी कारण अचानक से मौत हो जाती है।
तो उसका जितना भी पैसा बैंक अकाउन्ट में होता है, उसके नॉमिनी को दिया जाता है। मतलब नॉमिनी वो पर्सन होता है जो अकाउन्ट होल्डर की मौत के बाद उसके बैंक अकाउन्ट से पैसे लेने का हकदार होता है।
Advertisement
क्यों बनाया जाता है Nominee:-
हम सभी को पता है कि अगर किसी अकाउंट होल्डर की मौत हो जाती है तो उसके अकाउंट से पैसे निकालना बहुत ही मुश्किल काम होता है, भले ही आप उसके सगे संबंधी हैं।
फिर भी आपको बहुत मुश्किल आती है लेकिन जब अकाउन्ट होल्डर नॉमिनी बना लेता है तो उसके पैसे निकालने में नॉमिनी को कोई परेशानी नहीं आती है।
इसलिए हर किसी को अपने अकाउन्ट में अपने माता पिता, पत्नी या बच्चों में से किसी एक को नॉमिनी बना लेना चाहिए।
Nominee कब बना सकते हैं
जब आप बैंक में अकाउन्ट ओपन करवातें है तो आपसे नॉमिनी बनाने के बारे में भी पूछा जाता है। अकाउन्ट फोर में नॉमिनेशन का भी कॉलम होता है जिसमें आपको नॉमिनी की डिटेल्स भरनी होती है जैसे कि नॉमिनी का नेम, उसका एड्रेस। उसकी डेट ऑफ बर्थ, उसकी एज और अकाउन्ट होल्डर से उसका क्या रिलेशन है
Nominee किसीको बना सकते है
अकाउन्ट होल्डर नॉमिनी किसीको भी बना सकता है। इसमें माता पिता, पत्नी, बच्चे और दोस्त वगैरह भी शामिल हो सकते हैं। अगर आपने अकाउन्ट ओपेन करते समय किसी को नॉमिनी बनाया है तो आप बाद में भी किसी को नॉमिनी बना सकते हैं।
इसके लिए आपको बैंक जाना होगा और नॉमिनेशन फॉर्म भर कर के उसको जमा करना होगा। इस तरह से आप बाद में भी नॉमिनी बना सकते हैं।
Nominee का नाम चेंज कैसे करे:-
अब बात आती है की अगर आपने ऑलरेडी नॉमिनी बनाया हुआ है तो आप उसको चेंज कैसे कर सकते हैं? कभी कभी ऐसी सिचुएशन आती है की आपने अकाउन्ट ओपेन करते समय किसी को नॉमिनी बना दिया और अब उसकी डेथ हो गई है या फिर आपका उससे कोई झगड़ा हो गया है और अब आप उसको नॉमिनी नहीं बनाना चाहते हैं तो आप उसको चेंज भी कर सकते हैं।
अकाउन्ट में अगर आपने किसी को नॉमिनी बनाया हुआ है तो उसको चेंज करने के दो तरीके हैं या तो अगर आप नेट बैंकिंग यूज़ करते हैं तो आप नेट बैंकिंग के थ्रू ही ऑनलाइन नॉमिनी चेंज कर सकते हैं।
जैसे की SBI बैंक की नेट बैंकिंग में भी यह फीचर दिया गया है। आप उसमें नॉमिनी सेक्शन में जा करके वहाँ पर नॉमिनी को डिलीट भी कर सकते हैं और कोई न्यू नॉमिनी भी आप वहाँ पर ऐड कर सकते हैं।
दूसरा तरीका ये है की आपको बैंक में जाना पड़ेगा, वहाँ से आपको एक नॉमिनेशन फॉर्म मिलता है। आपको उस फॉर्म में जिसकों नया नॉमिनी बनाना है, उसकी सारी डीटेल फील करके जमा करनी होती है।
जिससे जो पहला नॉमिनी होता है, उसको डिलीट करके आपने जो न्यू नॉमिनी की जानकारी दी है, उसको वहाँ पर ऐड कर दिया जाता है।

दोस्तों आज का यह आर्टिकल कैसा लगा? और आपका कोई सुझाव या प्रशन है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना धन्यवाद