हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में Nokia 6.1 Plus के बारे में फुल रिव्यु जानेगे।
Nokia 6.1 Plus:
Nokia कम्पनी ने Nokia 6.1 Plus SmartPhone 21 अगस्त 2018 को Nokia ने लॉन्च कर दिया है इस आर्टिकल में इस Phone के बारे में हर पार्ट के बारे में बात करेंगे Step By Step .
Nokia 6.1 Plus Price || कीमत:
Nokia 6.1 Plus की Price 8,999 रुपये है। यह Phone nokia.com/phones और E-commerce Website Flipkart पर मिलेगा। Phone के लिए Pre-booking शुरू हो चुकी है। कंपनी Phone को पहली बार बिक्री के लिए 30 अगस्त को उपलब्ध कराएगी।
Camera के बारे में:-
Camera की बात करें तो इस Smart Phone के रियर में Dual Camera Setup दिया गया है। इसका Primary Camera 16 Megapixels का है वहीं, Secondary Camera 5 Megapixels का है। इसके रियर Camera के साथ में Dual Tome Flash Module भी दिया गया है। वहीं इसके Front Camera की बात करें तो यहां Selfie के लिए 16 Megapixel का camera मिलता है।
डिज़ाइन:-
Nokia 6.1 Plus को एक हाथ से इस्तेमाल करना आसान है। Phone कॉम्पेक्ट है। इस Phone में दी गई Noch में एक स्पीकर और एक Front Camera है। Screen के नीचे छोटी सी चिन है। इसमें 5.8 Inch Full HD+ (1080×2280 पिक्सल) Display है जो 2.5D गोरिल्ला ग्लास 3 से लैस है। औरScreen का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। Phone का बैक पैनल इसे दूसरे Smart Phone अलग बनाता है। Phone का बैक पैनल चमकदार है और यह साफ रहता है। हमने रिव्यू के दौरान ग्लॉस ब्लैक कलर वेरियंट का इस्तेमाल किया। Nokia 6.1 Plus देखने में खूबसूरत लगता है। Phone में रियर पर दो Camera दिए गए हैं जिसके नीचे एक Fingerprint sensor है।
Advertisement
सारे स्पेसिफिकेशन्स:-
- Ram – 4 GB
- Internal Storage – 64GB जिसे Card की मदद से 400GB तक बढ़ाया जा सकता है।
- इसमें Dual 4G VoLTE का Support मिलता है।
- Hybrid SIM Slot के साथ इसमें Dual-SIM (Nano) Support मिलता है।
- Bluetooth v5.0, Wi-Fi 802.11ac
- चार्जिंग पोर्ट USB टाइप-C Port (v2.0)
- GPS/ A-GPS, और एक 3.5mm का HeadPhone जैक दिया गया है।
- Battery – 3060mAh की है और Quick Charge 3.0 Technology Support करती है।
- इसका Phone का Weight 151 ग्राम है।
- Phone का डाइमेंशन 147.2×70.98×7.99 मिलीमीटर।
- Android Version 8.1 Oreo
Summary:-
दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने देखा है Nokia 6.1 Plus स्पेसिफिकेशन्स के बारे में तो आपको यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताना |