NEFT क्या है और कैसे काम करती है

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम जानेगे की NEFT क्या है और कैसे काम करती है । आपने कभी न कभी NEFT का यूज़ किया होगा या किसी से सुना होगा । नेफ्त की फुल फॉर्म है National Electronic Funds Transfer.

NEFT कैसे काम करता है ?

RBI Electronic Transfer के लिए दो माध्यम लेकर आई है पहला NEFT और RTGS जिनमे से हम अभी नेफ्त के बारे में जानेगे । जिसे RBI के द्वारा बनाया गया है । नेफ्त एक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर करने के तरीका है । इसकी शुरुआत नवंबर 2005 में की गई है ।

एक बैंक अकाउंट से दुसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेजने के लिए आप NEFT माध्यम को सेलेक्ट कर सकते है । अपने मोबाइल से घर बेठे पैसे ट्रासफर कर सकते है । नेफ्त के द्वारा आप दो तरीके से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है । एक ऑनलाइन और ऑफलाइन इनके बारे में हम आर्टिकल में निचे बाद करेगे ।

NEFT Kya Hai

महत्वपूर्ण बाते:-

  • सुबह 8:00 AM से लेकर शाम 7:30 PM तक होता है ।
  • इसमे पैसे भेजने की कोई लिमिट नही होती है ।
  • पैसे भेजने के बाद 4 से 5 घंटे लग सकते है ।
  • जिस अकाउंट में हम पैसे भेजना चाहते है उस अकाउंट के नंबर और बैंक का ifsc कोड जरुरी है ।
  • नेफ्त के लिए थर्ड-पार्टी ट्रांजैक्शन ऐक्टिवेट कराना जरूरी है ।

NEFT ट्रांजेक्शन चार्ज :-

ट्रांजेक्शन अमाउंट NEFT चार्ज
10,000 रूपये तक Rs 2.50 + ( Service Tax )
10,000 से 1 लाख तक Rs 5 + ( Service Tax )
1 लाख से 2 लाख तक Rs 15 + ( Service Tax )
2 लाख से 5 लाख तक Rs 25 + ( Service Tax )
5 लाख से ज्यादा Rs 25 + ( Service Tax )

Online NEFT के लिए:-

नेफ्त के द्वारा पैसे कैसे भेजे:-

  1. सबसे पहले आपको अपने बैंक के नेट बैंकिंग में लॉग इन करना है ।

  2. जिस अकाउंट में आपको पैसे भेजने है । उस अकाउंट को add करे । अकाउंट add करने के लिए निम्न डिटेल की जरुरत है ।

    Account Number
    IFSC Code
    Account Holder Name
    Type Of Account

  3. अकाउंट add होने के बाद आपको NEFT को fund ट्रान्सफर मोड सलेक्ट करना है ।

  4. अकाउंट सलेक्ट करने के बाद आपको अमाउंट इंटर करना है उसके बाद सबमिट पर क्लिक करे ।

  5. प्रत्येक बैंक से नेफ्त के द्वारा पैसे भेजेना अलग – अलग प्रोसेस होता है ।

Online NEFT के लिए:-

  • ऑफलाइन NEFT के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच जाना होगा ।
  • नेफ्त का फॉर्म भरकर सबमिट करे ।

Bank Of Baroda Account Blance मिस्ड कॉल से चेक करे

Advertisement

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने सिखा की NEFT क्या होता है ? और कैसे काम करती है इन सब के बारे में हमने जाना है । और आपको यह पोस्ट कैसी लगी और अगर आपका कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना ।

Leave a Comment