हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की Musically App को कैसे यूज़ ले।
Social Media पर Musically App की बहुत ज्यादा बातचीत हो रही है और Musically App पोपुलर भी हो चूका है Musically App पर ज्यादातर लोग अपनी पहचान बनाने के लिए आते है और अपना Fan Base बढ़ाते है। Musically एक Video Platform है जिसमे हर दिन काफी Users Add हो रहे है, और आपने बहुत बार Musically App का विज्ञापन (AD)देखा होगा।
Musically App Kya Hai || क्या है:-
इस App में आप 15 seconds से लेकर 1-minute का Video बनाकर अपलोड कर सकते हो। इस App की खास बात ये है कि इस 15 second के Video को आप कुछ unique बना सकते है क्योंकि आपको इसमे बहुत सारे Feature & Filter मिलते है जो आपकी वीडियो को बहुत अच्छा और Unique बनाने में सहायता करते है। आप Video को Social Media Whatsapp, Facebook, Twitter, Etc पर भी असानी से Share कर सकते है। Musically App की Video को अपने Mobile की Gallery में भी Save करना बहुत आसान है।
:—– WhatsApp Se Deleted Message Ko Kaise Dekhe:——-:
Account Kaise Banaye || अकाउंट कैसे बनाएं:-
- सबसे पहले Play Store को Open करे और Search करे Musically .
- Musically App Download And Install करे । फिर Open करे।
- App Open होते ही निचे की Right Side पर Profile Icon पर Tap करना है।
- उसके बाद Account बनाने के लिए 2 ऑप्शन्स पूछे जाएंगे।
- पहले आप्शन से Users Account बनाने के लिए Phone Number और Email का Use कर सकते है।
- दूसरे आप्शन की मदद से Users Social Media के Account का Use करके Account बना सकते है।
- आपको जो तरीका सही लगे उसका यूज़ करके Account बनाने के लिए कर सकते है।
- Account बनाने के बाद User Video बनाने के लिए Ready है।
Musically App के Features और Options:-
Musically App यूज़ करना इतना आसन इस लिए है की Interface काफी Simple और अच्छा है इसमें जो Features और Options दिए है उनकी मदद से Users खुद के बेहतरीन Musically Videos आसानी से बना सकते है। Musically App के सारे Options दिए है उन सब के बारे में one by one करके बताता हूँ ताकि उनका क्या इस्तेमाल है ये आपके समझ में आए।
Advertisement
Home:-
Home Page के option में आपको Musically App के videos दिखाई देते है । यहाँ पर दो ऑप्शन्स मिलते है पहला होता है Follow, इसमें आप जिस अकाउंट के Users को Follow करते है उनके Upload किये गये videos दिखाई देते है। दूसरा आप्शन होता है For You का और इसमें Musically App में ज्यादा देखा जाने वाला video दिखाया जाता है।
Profile:-
Musically App में सबसे नीचे Right Side को पहला Profile का आप्शन होता है इस आप्शन की मदद से Users अपनी की Profile को Edit कर सकते है जैसे की Profile का Name, UserName, Photo change करना। इसी आप्शन में User के कितने Fans है, user किसे Follow करता है और user के videos पर कितने likes (hearts) मिले है इसकी सारी जानकारी मिलती है।
Notification:-
Profile आप्शन के बाद Notification का आप्शन दिखाई देता है। इसमें आपके videos पर आए likes और comments की जानकारी मिलती है।
Plus +
Plus icon पर Click करने के बाद Camera Open होता है और आप Rear या Front Camera से आप अपने खुद के Video को Record करके Edit करके Upload कर सकते है।
Search:-
Search आप्शन में Users दूसरे Musically Users को Search कर सकते है उसी के साथ Sounds और खुद के videos के लिए Hashtags Search कर सकते है।
Bollywood डायलॉग्स कैसे देखें:-
Musically पर फेमस होने के लिए और अपनें खुद के fan base को बढानें के लिए User को अच्छा Content होना ज़रुरी होता है। जब आपके Video Viewers को Entertain करेगे तब ही fan base बढ़गा है । Musically App पर बॉलीवुड़ डायलॉग्स Search करने का तरीका।
- सबसे पहले Musically में Search पर Click करे और Hashtag Section में #bollywood search करे।
- Search में आए पहले Result को Select करे।
- आपको काफी बॉलीवुड़ डायलॉग्स के Videos मिलेंगे।
- उसमे से जो डायलॉग अच्छा लगे वो Select करें। Video Play हो जायेगा।
- स्क्रीन के Right Side सबसे नीचे Black Color की घूमती Ring दिखेगी उसपर Click कीजिए।
- Screen पर नीचे बीच में Recording का Button दिखेगा उसे Click करें।
- Click करने के बाद Music Load हो जाएगा।
- अब आप अपना Musically Video Shoot कर सकते है।
Musically App से पैसे कैसे कमायें:-
इस App से पैसे कमाने के दो तरीके है पहला तरीका जिसमें आपको भेजे गयें Emojis को coin में बदलकर और Coin को पैसो में बदलकर बैंक में ट्रासफर कर सकते है पर Emojis बढ़ाने के लिए आपको अपने विडियो का कन्टेन्ट बहुत अच्छा बनाना होगा । दुसरा तरीका Musically App में कॉन्टेस्ट (contest) चलते रहते है जिनमे Award मिलते है विजेता यूजर को बडें स्टार से मिलने का मोका मिलता है।
दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमे कमेंट करके जरुर बताना ।