Musical.ly App से Video Download कैसे करे

हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की Musically App से Video Download कैसे करे ?

Musically App बहुत ज्यादा Popular हो चूका है Musically App पर हर दिन 12 Million से ज्यादा विडियो अपलोड होती है। इस App के 66 Million Active User है प्रत्येक यूजर इस App पर 3:30 Minute का Time बिताता है और इनमे से 50 Million User 21 साल से छोटे है इस App यूजर्स में से 70% लडकीयाँ है Musically App के बारे में और ज्यादा जानने के लिए यहा पर Click Kare .

Musical.ly App से Video Download कैसे करे :

दोस्तों Musical.ly App से Video Download करने के लिए आपको सबसे पहले एक App को Download करना होगा जिसका नाम है Video Saver for Musically इस App को Install करे।

  • सबसे पहले Musically App के Open करे।
  • जिस विडियो को डाउनलोड करना है उस विडियो का लिंक कॉपी करे।
  • Saver.ly App को Open करे यह App अपने आप उस लिंक को पढ़ लेगा।
  • इस App में नीचे की तरफ दो बटन दिखाई देगे।
  • एक तो Share का और दूसरा Download का होगा।
  • Download वाले बटन पर click कर दे।

तो दोस्तों में उमीद करता हु की Musically App से Video Download कैसे करे समज आ गया होगा |

Summary:-

आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने बात की है Musical.ly App के बारे में आप को यह ब्लॉग पोस्ट केसी लगी कमेंट करके जरुर बताना ।

Advertisement

NOTE:- इस आप को Tik Tok ने मर्ज कर लिए है

Leave a Comment