हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे Modem क्या है ?
जब दो Computer को Teliphone Line की सहायता से Conect किया जाता है। तो इसमें Modem Device का प्रयोग किया जाता है। Phone Line की सहायता से Data संचार में सबसे बड़ी समस्या यह आती है कि Phone Line एक Analogue माध्यम है तथा Computer एक Digital Device है । जिस कारण से Computer Digital Single उत्पन्न करता है जोंकि Analogue माध्यम से संचारित नहीं किये जा सकते है। इस समस्या के समाधान हेतु Modem का प्रयोग किया जाता है Modem Digital Single को Analogue Singles में बदलने के काम आता है।
मॉडेम क्या है:
माना यहां Computer A Computer B को Data Transfer कर रहा है अतः Computer A से जुड़ा Modem उससे Digital Single लेकर उसे Analogue Single में बदलकर Phone Line से अपने गंतव्य स्थान Computer B पर संचार कर देता है। अब Computer B से जुड़ा Modem Phone Line से अपने गंतव्य स्थान Computer B पर संचार कर देता है। अब Computer B से जुड़ा माॅडम फोन लाइन से आने वाले Analogue Single को प्राप्त कर उन्हें दुबार Digital Single में Convert कर देता है। तथा फिर उन्हें Computer B कों प्रेषित कर देता है।
Single की अदला-बदला के कार्य को माॅडलेशन -डिमाॅडयूलेशन (Modulation-Demodulation कहते है। तथा इस कार्य को करने वाले उपकरण को माॅडयूलेटर डिमोडयूलेटर अर्थात Modem कहते है। कई कम्पनियों के Modem बाजार में उपलब्ध है लेकिन माॅडमों का सबसे प्रचलित वर्गीकरण है । आन्तरिक व बाहय माॅडम एक उपकरण के रूप में CPU के बाहर रहकर उससे केबल द्वारा जुड़ता है। जबकि आन्तरिक माॅडम एक इलैक्ट्राॅनिक कार्ड के रूप में CUP के अन्दर ही लगाया जाता है।
Summary:-
हेल्लो दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने देखा है की Modem क्या होता है तो दोस्तों में उम्मीद करता हु की आप को यह ब्लॉग पोस्ट केसी लगी कमेंट करके जरुर बताना धन्यवाद ।
Advertisement