आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप अपने Mobile से HDFC Bank Zero Balance Account Open कैसे कर सकते है HDFC Account Open करने के लिए क्या क्या जरुरी है।
आप एक Basic Savings Bank Deposit Account या Salary Account Open कर सकते हैं जो कि बिल्कुल Zero Balance Account रहेगा मतलब की मंथली आपको उसमें कोई भी Amount मेन्टेन करके रखना जरूरी नहीं रहेगा।
HDFC Bank Zero Balance Account के फायदे क्या है:-
- इसमें आपको प्री पासबुक मिलेगी।
- फ्री में चेकबुक भी मिलेंगी।
- इसमें आपको फ्री ईमेल स्टेटमेंट भी दिया जायेगा।
- आपको आप इंटरनेट बैंकिंग, फ़ोन बैंकिंग की सभी फैसिलिटीज दी जाएगी
- एक फ्री में Rupay Card भी दिया जाएगा जिसका कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

Eligibility:-
- पहले से HDFC Bank में Account नहीं होना चाहिए है।
- आपको किसी अन्य बैंक के साथ BSBD Account नहीं रखना चाहिए।
- BSBD यानि Basic Savings Bank Deposit Account.
Fees & Charges:-
- मिनिमम एवरेज बैलेंस रिक्वायरमेंट 0 है
- चेकबुक की बात करें तो 25 पेज की एक चेकबुक आपको हर साल बिल्कुल फ्री मिलेंगी।
- उसके बाद अगर आपको कोई चेक बुक चाहिए तो ₹75 पर चेकबुक आपको देना होगा।
- पासबुक आपको बिल्कुल फ्री में दी जाएगी, लेकिन डुप्लिकेट अगर आपको चाहिए तो ₹100 देने होंगे।
- इसके अलावा और भी चार्जेस की डिटेल्स यहाँ पर दी गई है।
- आप एक बार इसको सही तरीके से रीड जरूर कर लीजिएगा
- इससे आपको सभी कुछ पता चल जाएगा।
Documentation:-
अगर आप ऑनलाइन अकाउंट ओपन करते है तो डॉक्यूमेंटेशन में सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड के बेस पर इस अकाउंट को ओपन कर सकते हैं।
Zero Balance Account Open कैसे करे:-
Bank Offical Webite अकाउन्ट ओपन करने के लिए आपको यहाँ ओपन इन्स्टंटली पर क्लिक करना होगा आपके सामने ये पेज ओपेन हो जाएगा यहाँ पर आपको एक Mobile Number डालना है और ये केप्चा फील करना है जैसा लिखा हुआ है वैसे आपको टाइप कर देना है। इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करेंगे।
आपके Mobile Number पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा, आपको ओटीपी डालकर प्रोसीड पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको केवाईसी डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड सलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आप यहाँ agree करेंगे और यहाँ पर आप अपना आधार कार्ड नंबर डालेंगे। और प्रोसीड पर क्लिक करेंगे।
Advertisement
आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होगा उस पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। ओटीपी आप यहाँ डालेंगे और यहाँ से इन्फॉर्म करेंगे। इसके बाद प्रोसीड करेंगे।
अब हम सेविंग अकाउन्ट सलेक्ट करेंगे। उसके बाद रेगुलर सेविंग अकाउंट इसके बाद कंटिन्यू करेंगे यहाँ पर आप स्टेट व् सिटी यहाँ पर सलेक्ट करेंगे और यहाँ पर आप ब्रांच का नाम डालेंगे। जिसे ब्रांच में भी आप अकाउन्ट ओपेन करना चाहते हैं यहाँ लिस्ट आ जाएगी आपको सलेक्ट कर लेना है।
Personal Details:-
- फोटो जो आप अपने कैमरे से क्लिक कर सकते है।
- अब आपको Name, Email Id, DOB & Marital status डालना है।
- इसके बाद आपको Father Name, Mother Name, Nationality डालना है।
- लास्ट में आपको Pan Card Number & Photo डालना है।
- अब आपको प्रोसीड पर क्लिक करना है।
Address Details:-
यहाँ पर आपको अपनी ऐड्रेस डीटेल्स डालनी होगी। इसमे आपको मेलिंग एड्रेस और परमानेंट एड्रेस दोनों डालना होगा। इसके बाद कन्टिन्यू करना।
Employment and Income Details:-
इस में आपको ऑक्यूपेशन टाइप आपको सलेक्ट कर लेना है। अगर आप सेल्फ इंप्लॉइड है तो इसे सलेक्ट करे। कितने साल से आप सेल्फ इंप्लॉइड है। नेचर बिज़नेस किस तरह का बिज़नेस आप करते हैं।
नेक्स्ट स्टेप में आधार कार्ड की डिटेल डाल कर सबमिट करे। उसके बाद में नेक्स्ट स्टेप में नॉमिनी की डिटेल डालनी है। इसके बाद आपको सलेक्ट करना है। टैक्स आप कौन कंट्री में पे करते है? और की कंट्री, स्टेट, सिटी में आपका जन्म हुआ है। यह सब सलेक्ट करे और सबमिट करे।
अब आपका अकाउंट बन चूका है नेक्स्ट स्क्रीन में आपको देखने के भी मिल जायेगा। Bank Account Number, Customer ID, IFSC Code इस को सेव करके रखे।
अब आपको नेट बैंकिंग में रजिस्टर कर सकते है Customer ID के द्वारा इन्टरनेट बैंकिंग में रजिस्टर कैसे करना है यह जानने के लिए निचे दिया गया आर्टिकल को पडे।
जाने HDFC Bank के बारे में और अधिक:-
- HDFC Bank Credit Card के लिए कैसे अप्लाई करे।
- Online HDFC Bank ATM कैसे अप्लाई और पिन जनरेट करना।
- HDFC Net Banking Online कैसे एक्टिवेट करे।
दोस्तों आज का यह आर्टिकल Mobile से HDFC Bank Zero Balance Account Open Online कैसा लगा ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना धन्यवाद्
Thanks really handy. Will share website with my buddies. Faustine Nikolaus Ming
I think you have remarked some very interesting points, appreciate it for the post. Aura Elvin Morrie
Hey very cool web site!! Guy .. Beautiful .. Superb .. Sheba Ric Gerhard
Really informative blog post. Much thanks again. Much obliged. Aura Arturo Daney
Enjoyed every bit of your blog. Much thanks again. Fantastic. Helyn Elnar Weisberg
If you like epic adventures, hold up to one GB of data. Loretta Gabriello Gladstone
Hello there, You have done an excellent job. I will certainly digg it and personally recommend to my friends. Cristal Frederic Alley
Thank you ever so for you post. Really looking forward to read more. Much obliged. Rae Blake Rory
Really enjoyed this post. Much thanks again. Keep writing. Carmine Palmer Henriette
Wow! After all I got a blog from where I know how
to really obtain useful information regarding my study and knowledge.
hello!,I really like your writing so much! proportion we be in contact more about your article on AOL? I need a specialist on this house to resolve my problem. May be that is you! Looking ahead to look you. Hadria Jens Wearing
Way cool! Some very valid points! I appreciate you penning this write-up and the rest of the site is extremely good. Constanta Izaak Judy