हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप SBI Bank Credit Card को कैसे Block करवा सकते है। Card Block करवाने के तीन तरीके है जिनके बारे में हम जानेगे।
अगर आपका Credit Card खो गया है या चोरी हो गया है तो आपको इस सिचुएशन में अपने कार्ड को तुरंत Block कर देना चाहिए। क्योंकि अगर आपका Credit Card किसी गलत आदमी के हाथ में लग जाता है तो आपके उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है। Bank Offical Website:- www.onlinesbi.com.
जाने SBI Credit Card Block करने के तरीके:-
Register Mobile number से बैंक में sms करके आप कार्ड को ब्लॉक करवा सकते है व् कॉल करके भी आप कार्ड ब्लॉक करवा सकते है। और Net Banking में लॉग इन करके भी आप कार्ड ब्लॉक करने के आप्शन मिलता है।
SMS से क्रेडिट कार्ड कैसे ब्लॉक करे:-
SBI Bank Credit Card Block करवाने के लिए मैसेज में टाइप करे “BLOCK XXXX” और भेज दे 5676791 इस नंबर पर XXXX की जगह पर आपक अपने क्रेडिट कार्ड के लास्ट 4 डिजिट इंटर करने है। बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही भेजना है ।
Customer Care से क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कैसे करवाएं :-
बैंक में कॉल करके अपना कार्ड ब्लॉक करवा सकते है निचे दिए गए नंबर में से किसी एक नंबर पर कॉल करे।
Advertisement
- 1800 180 1290
- 1860 500 1290
- 1860 180 1290

Net Banking से SBI Credit Card Block कैसे करवाए:-
अगर आप Net Banking का यूज़ करते है तो आप आसानी से अपने SBI Credit Card को Block कर सकते है। सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग में लॉग इन करना है। उसके बाद आप Service बटन पर क्लिक करे। नेक्स्ट स्क्रीन में Block/Lost/stolen Card पर क्लिक करे।
जिस क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करना चाहते है उसके लास्ट 4 डिजिट देख कर आपको कार्ड सलेक्ट करना है। उसमे कारण लिखना है की आप Credit Card को Block क्यों करवाना चाहते है। उसके बाद में सबमिट और क्लिक कर दे। नेक्स्ट स्टेप में आपको OTP डाल कर कन्फर्म करना है। अब आपका क्रडिट कार्ड ब्लॉक होने का कन्फर्म मैसेज मिल जायेगा।
जाने SBI Bank के बारे में और भी जानकारी:-
- SBI Bank ATM Card Block कैसे करे
- ATM से SBI Bank Account में Mobile Number Change कैसे करे
- SBI Bank Account दूसरी Branch में कैसे Transfer करे
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में SBI Credit Card Block कैसे करते है उसके बारे में सिखा है आपको यह आर्टिकल कैसा लगा ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना। धन्यवाद ,