हेल्लो दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेगे की आप Online HDFC Bank Account कैसे Open कर सकते है। और उसके लिए आपको किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।
HDFC Bank प्राइवेट सेक्टर का सबसे बढ़िया बैंक है। अगर आप इसमें अकाउन्ट ओपेन करा लेते हैं तो आपको किसी और बैंक में Account Open करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

लेकिन इसमें आपको कुछ Amount मेन्टेन करके रखना पड़ता है। अगर आप गांव से हैं तो ₹2500 अगर छोटे शहर से है, तो ₹5000 और अगर मेट्रो सिटी से है, तो ₹10,000 आपको अपने अकाउंट में मेंटेन करके रखने पड़ते हैं।
लेकिन आपको फैसिलिटीज भी बहुत अच्छी मीलती है। इसमें Credit Card काफी इजीली मिल जाता है। और लोन भी आसानी के साथ मिल जाते हैं। अगर आपके ट्रांसक्शन हिस्टरी काफी अच्छी रहती है।
जाने Online Acocunt Open करवाने के फायदे:-
- एक तो आप ऐप्लिकेशॅन को कभी भी फील कर सकते हैं।
- आपके घर पर 48 घंटे के अन्दर चेकबुक और डेबिट कार्ड पहुचा दिया जायेगा।
- आप ऑनलाइन ऐप्लिकेशॅन के स्टेटस को कभी भी ट्रैक कर सकते हैं।
Type Of Account in HDFC Bank:-
Regular Saving Account:-
अगर आप गांव में रहते हैं तो आपको ₹2500 इसमें मेन्टेन करके रखने पड़ेंगे। और अगर आप किसी कस्बे में छोटे शहर में रहते हैं, तब आपको ₹5000 इसमें मेन्टेन करके रखने पड़ेंगे और अगर आप किसी मेट्रो सिटी में रहते हैं तो इसमें ₹10,000 मेन्टेन करके रखने पड़ेंगे।
Advertisement
Savings Max Account:-
इसमें आपको अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन फ्री मिलते हैं। और साथ ही आपको ₹20,00,000 तक का इंश्योरेंस कवर भी मिलता है। लेकिन इसमें आपको ₹25,000 मेन्टेन करके रखने पड़ते हैं ।
Senior Citizens Account
अगर आपकी उम्र 60 साल से ज्यादा की है तो आप इस वाले और ऑप्शन सलेक्ट करे। क्योंकि इसमें आपको इंटरेस्ट ज्यादा दिया जाता है।
Womaen’s savings account
एक है यहाँ पर वो मेस सेविंग अकाउन्ट अगर आप महिला हैं तो आप ये वाला ऑप्शन चूस कर लीजिए, इसमें आपको कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिटस मिलते हैं। अब आपको निश्चित करना है की आपके लिए कोन सा अकाउंट सही है।
Online Account Open कैसे होगा:-
अगर आप सोच रहे है की वेरिफिकेशन कैसे होगा और एटीएम, पासबुक और चेक बुक कैसे मिलेगी। तो में आपको बता देते है HDFC Bank में अकाउंट ओपन करने के लिए तीन स्टेप होते है।
पहले स्टेप में आप यहाँ पर फॉर्म फील करेंगे और सबमिट करेंगे। सेकंड स्टेप में जिस ब्रांच में आप अकाउंट ओपन करना चाहते हैं। वो आपके घर पर आयेंगे। डॉक्यूमेंट कलेक्ट करेंगे। आपके सिग्नेचर लेंगे और थर्ड स्टेप में आपको किट इन्स्टंटली दे दी जाएगी।
HDFC Bank Account Open करने के तरीका:-
अगर आप अपने मोबाइल से अकाउंट ओपन करना चाहते है तो आपको निचे दिया गया विडियो देखना होगा। Bank Offical Website Link:- Click Now Open Account.
जाने HDFC Bank के बारे में और अधिक:-
- HDFC Bank Credit Card के लिए कैसे अप्लाई करे।
- Online HDFC Bank ATM कैसे अप्लाई और पिन जनरेट करना।
- Mobile से HDFC Bank Cheque Book कैसे अप्लाई करे।
- Missed Call से HDFC Bank Account Balance चेक करना 2020।
दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट How to Open Online HDFC Bank Account in hindi. कैसी लगी। और आपका कोई सुझाव या प्रशन हो तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना धन्यवाद्।