Mobile से Zerodha के Share खरीदना और बेचना बहुत आसान है। इसके लिए आपके पास बस एक Demat Account होना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप अपने Mobile से Share कैसे ख़रीदेंगे व कैसे बेचेगें और शेयर बेचने के बाद आप उस पैसे को अपने बैंक अकाउन्ट में कैसे डालेगे इन सब के बारे में हम बात करेगे।
Zerodha Demat Account:-
अगर आपके पास पहले से Demat अकाउंट बना हुआ है तो आप नेक्स्ट पेरेग्राफ को read कर सकते है इस विडियो को देख कर आप Demat Account बना सकते है। Zerodha Account बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।
Share कैसे खरीदे:-
सबसे पहले आपको आपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Kit by Zerodha App को इनस्टॉल करना है । लॉगिन पर क्लिक करेंगे यहाँ पर यूजर आइडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करेंगे। इसके बाद यहाँ पर आप इन डालेंगे जो भी आपने सेट किया हुआ था ।इसके बाद आपके सामने ये स्क्रीन आ जाएगी। यहाँ पर सबसे पहला ऑप्शन है वॉचलिस्ट का यहाँ पर आप अलग अलग टाइप की कंपनीज़ की वॉच लिस्ट बना सकते हैं और उन पर नजर रख सकते हैं ।
यह विडियो कम्प्लीट देखे:-
Advertisement
जैसे की आप add करते है पर मैं ऐड कर देता हूँ। HDFC NSE और BSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्टेड है, तो मैं NSE वाली को यहाँ पर ऐड कर लेता हूँ, तो देखिए यहाँ पर ये ऐड हो गई है और यहाँ से मैं इस पर नज़र रख सकता हूँ और डाइरेक्ट इस पर क्लिक करके यहीं से खरीद और बेच सकता हूँ। इसी तरीके से आप अलग अलग कैटेगरीज की कंपनी को यहाँ पर वॉच लिस्ट में ऐड कर सकते हैं और टोटल आप यहाँ पर फाइव वॉचिंग लिस्ट बना सकते हैं।
शेयर खरीदने के लिए पहले आपको अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है उसके बाद फण्ड पर क्लिक करना है यहाँ पर आपको ऐड फण्ड पर क्लिक करके पहले फंड ऐड कर लेना है। शेयर खरीदने के लिए जैसे की यहाँ पर मैं ऐड कर लेता हूँ वॅन ₹1000 ऐड करने के लिए आपको यूपीआई गूगल पे नेट बैंकिंग और भी काफी सारे ऑप्शनस दिए गए हैं जिन से आप अपने अकाउंट में पैसे add करे सकते है।
जिसे कंपनी के भी आप शेयर परचेस करना चाहते हैं। पहले आप उसको यहाँ पर ऐड कर लेंगे। जैसे की यहाँ पर मैं ऐड कर लेता हूँ। शिमला न सी इसी तरीके से यहाँ पर मैं ऐड कर लेता हूँ। एचडीएफसी एन एस ई अब यहाँ पर आप देखिए एचडीएफसी बैंक भी आ गया है, सिप्ला भी आ गया है और साथ ही यहाँ पर आप शेर का प्राइस भी देख सकते हैं।
दोस्तों आज का यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताना धन्यवाद।