हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप HDFC Bank Cheque Book के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है ।
HDFC Bank Cheque Book :-
आज के समय में बैंक के अधिकतर काम ऑनलाइन होने लग गए है । अगर आपका HDFC Bank में अकाउंट है और आपका Cheque Book अप्लाई करना चाहते है । तो आपके पास ऑनलाइन चेक बुक अप्लाई करने के जो कि निम्न लिखी है:-
- sms banking
- Net Banking
- Mobile Banking

SMS के द्वारा Cheque Book कैसे अप्लाई करे:-
HDFC Bank Cheque Book के लिए अप्लाई करने के लिए आपका मोबाइल नंबर sms बैंकिंग के लिए रजिस्टर होना जरुरी है । आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करवा सकते है ।
Cheque Book अप्लाई करने के लिए आपको sms करना होगा । sms में लिखे Chq और भेज दे । 5676712 इस नंबर पर आपकी चेक बुक के लिए अप्लाई हो चूका है ।
Net Banking से चेक बुक कैसे अप्लाई करे:-
Cheque Book कैसे Request करे :-
Advertisement
- सबसे पहले आपको HDFC Bank की वेबसाइट पर जाना है । hdfcbank.com
Net Banking User Name & Password इंटर करके लॉग इन करना है ।
- अकाउंट में लॉग इन होने के बाद Request पर क्लिक करना है ।
उसके बाद आपको चेक बुक सलेक्ट करना है ।
- जिस अकाउंट नंबर के लिए चेक बुक आर्डर करना चाहते है वह अकाउंट सलेक्ट करे ।
उसके बाद Continue पर क्लिक करे ।
- नेक्स्ट स्क्रीन में बैंक में रजिस्टर एड्रेस की डिटेल आ जाएगी ।
Accept पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करे ।
- अब आपकी चेक बुक के लिए अप्लाई हो गया है ।
HDFC Bank चेक बुक 3 से 7 वोर्किंग डे में आ जाएगी ।
जाने HDFC Bank के बारे में और अधिक:-
- Missed Call से HDFC Bank Account Balance चेक करना 2020।
- HDFC Account एक Branch से दूसरी Branch में कैसे Transfer करे।
- HDFC Credit Card पर 5 मिनिट में Loan कैसे ले।
दोस्तों इस प्रकार से आप HDFC बैंक चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है । और आपका कोई सुझाव या प्रशन है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना ।