Mobile से HDFC Bank Cheque Book कैसे अप्लाई करे

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप HDFC Bank Cheque Book के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है ।

HDFC Bank Cheque Book :-

आज के समय में बैंक के अधिकतर काम ऑनलाइन होने लग गए है । अगर आपका HDFC Bank में अकाउंट है और आपका Cheque Book अप्लाई करना चाहते है । तो आपके पास ऑनलाइन चेक बुक अप्लाई करने के जो कि निम्न लिखी है:-

  • sms banking
  • Net Banking
  • Mobile Banking
HDFC Bank Cheque Book

SMS के द्वारा Cheque Book कैसे अप्लाई करे:-

HDFC Bank Cheque Book के लिए अप्लाई करने के लिए आपका मोबाइल नंबर sms बैंकिंग के लिए रजिस्टर होना जरुरी है । आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करवा सकते है ।

Cheque Book अप्लाई करने के लिए आपको sms करना होगा । sms में लिखे Chq और भेज दे । 5676712 इस नंबर पर आपकी चेक बुक के लिए अप्लाई हो चूका है ।

Net Banking से चेक बुक कैसे अप्लाई करे:-

Cheque Book कैसे Request करे :-

Advertisement

  1. सबसे पहले आपको HDFC Bank की वेबसाइट पर जाना है । hdfcbank.com

    Net Banking User Name & Password इंटर करके लॉग इन करना है । HDCF Bank Cheque Book by net banking

  2. अकाउंट में लॉग इन होने के बाद Request पर क्लिक करना है ।

    उसके बाद आपको चेक बुक सलेक्ट करना है ।

  3. जिस अकाउंट नंबर के लिए चेक बुक आर्डर करना चाहते है वह अकाउंट सलेक्ट करे ।

    उसके बाद Continue पर क्लिक करे ।

  4. नेक्स्ट स्क्रीन में बैंक में रजिस्टर एड्रेस की डिटेल आ जाएगी ।

    Accept पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करे ।

  5. अब आपकी चेक बुक के लिए अप्लाई हो गया है ।

    HDFC Bank चेक बुक 3 से 7 वोर्किंग डे में आ जाएगी ।

जाने HDFC Bank के बारे में और अधिक:-

दोस्तों इस प्रकार से आप HDFC बैंक चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है । और आपका कोई सुझाव या प्रशन है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना ।

Leave a Comment