Mobile से CSB Bank Balance कैसे चेक करे

हेल्लो फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप अपने (CSB) Catholic Syrian Bank का Balance कैसे चेक करे ।

Bank Balance चेक करने के तरीके:-

  • मिस्ड कॉल
  • मोबाइल बैंकिंग
  • नेट बैंकिंग
  • ATM
  • बैंक ब्रांच

आज के समय में किसी को भी टाइम नही होता है । की वो बैंक में जाकर अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करके आये । इसी को ध्यान में रखते हुए सभी बैंको ने भी मिस्डकॉल सर्विस देना चालू किया है ।

Missed Call से Balance कैसे चेक करे:-

Catholic Syrian Bank का Balance चेक करने के लिए बैंक में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरुरी है । CSB Bank में आपके दो अकाउंट है । तो आपका जो पहला अकाउंट है उसका ही Missed Call से बैलेंस चेक कर सकते हो ।

बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 8828800900 पर कॉल करना है । कॉल अपने आप कट जायेगा । उसके कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज मिलेगा । जिसमे आपके अकाउंट में उपलब्द बैलेंस लिखा हुआ होता है ।

CSB Bank Missed Call Number

Mobile Banking से Bank का Balance & Mini Statement:-

CSB Bank का मोबाइल बैंकिंग App उपलब्द है । App में लॉग इन करके आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट दोनों आसानी से चेक कर सकते है । मोबाइल App से पैसे भेज भी सकते है । बैंकिंग से रिलेटेड सारे काम किये जाते है ।

Advertisement

Net Banking से Bank का Balance & Mini Statement:-

Bank बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आप Net बैंकिंग का यूज़ कर सकते है । नेट बैंकिंग से आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है ।

MMID नंबर कैसे जनरेट करे:-

CSB बैंक का MMID नंबर जनरेट करने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाकर जनरेट करना होता है । MMID Number के लिए CSB Bank के कस्टमर care को कॉल करके जानकारी ले सकते है ।

CSB Bank Customer Care Number

1800-266-9090

अन्य बैंक की भी बैलेंस मिस्ड कॉल सर्विस के बारे में जाने

दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट के कैसी लगी और आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरुर बतना धन्यवाद् ।

1 thought on “Mobile से CSB Bank Balance कैसे चेक करे”

Leave a Comment