हेल्लो फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप अपने (CSB) Catholic Syrian Bank का Balance कैसे चेक करे ।
Bank Balance चेक करने के तरीके:-
- मिस्ड कॉल
- मोबाइल बैंकिंग
- नेट बैंकिंग
- ATM
- बैंक ब्रांच
आज के समय में किसी को भी टाइम नही होता है । की वो बैंक में जाकर अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करके आये । इसी को ध्यान में रखते हुए सभी बैंको ने भी मिस्डकॉल सर्विस देना चालू किया है ।
Missed Call से Balance कैसे चेक करे:-
Catholic Syrian Bank का Balance चेक करने के लिए बैंक में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरुरी है । CSB Bank में आपके दो अकाउंट है । तो आपका जो पहला अकाउंट है उसका ही Missed Call से बैलेंस चेक कर सकते हो ।
बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 8828800900 पर कॉल करना है । कॉल अपने आप कट जायेगा । उसके कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज मिलेगा । जिसमे आपके अकाउंट में उपलब्द बैलेंस लिखा हुआ होता है ।

Mobile Banking से Bank का Balance & Mini Statement:-
CSB Bank का मोबाइल बैंकिंग App उपलब्द है । App में लॉग इन करके आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट दोनों आसानी से चेक कर सकते है । मोबाइल App से पैसे भेज भी सकते है । बैंकिंग से रिलेटेड सारे काम किये जाते है ।
Advertisement
Net Banking से Bank का Balance & Mini Statement:-
Bank बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आप Net बैंकिंग का यूज़ कर सकते है । नेट बैंकिंग से आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है ।
MMID नंबर कैसे जनरेट करे:-
CSB बैंक का MMID नंबर जनरेट करने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाकर जनरेट करना होता है । MMID Number के लिए CSB Bank के कस्टमर care को कॉल करके जानकारी ले सकते है ।
CSB Bank Customer Care Number
1800-266-9090
अन्य बैंक की भी बैलेंस मिस्ड कॉल सर्विस के बारे में जाने
- Axis Bank Balance Missed Call Number.
- HDFC Bank Balance Missed Call Number.
- ICICI Bank Balance Missed Call Number.
- SBI Bank Balance Missed Call Number .
दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट के कैसी लगी और आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरुर बतना धन्यवाद् ।
Great post.