हेल्लो दोस्तों आज की इस Post में हम जानेगे की HDFC Bank Balance Check और Mini Stetment कैसे चेक करे।
आप घर बैठे ही अपने Mobile से HDFC Bank Balance Check करना चाहते है। आज के समय में किसी को भी Time नही होता है की अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए बैंक ब्रांच में जाना काफी मुश्किल है। इसी को ध्यान में रखकर Bank भी अपने Customers को यह सुविधाएँ देने लगी है। Bank Offical WebSite.
आप बिना Bank जाए Banking से सम्बंधित अधिकतर काम घर बैठे ही कर सकते है। इन सब को देखते हुए हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आये है। इसमे आपको दो तरीके से अकाउंट का Balance Check करना बताएगे।
HDFC Bank का Balance चके करने का तरीका:
HDFC Bank Balance जानने के लिए आपका Mobile number Bank Account के साथ Register होना आवश्यक है। अगर रजिस्टर नही है तो आप निचे वाला पेरेग्राप पढ़े।
अपने Bank Account का Balance Check करने के लिए आपको यह Number डायल करना है 1800-270-3333 इसका कोई चार्ज नहीं कटेगा क्योकि Number Dial होने के बाद Call Automatic Disconnect हो जाएगा। कुछ ही Seconds मे आपको SMS मिल जायेगा जिसमे आप अपना Account Balance देख सकते हैं।
Advertisement
अगर आपके पास मैसेज नही आता है तब इसके दो कारण हो सकते है पहला आपके मोबाइल में नेटवर्क Issue हो सकता है दूसरा आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर नही है।
Missed Call सर्विस के लिए रजिस्टर कैसे करे:-
आपको अपने मोबाइल नंबर से SMS करना है REGISTER <Customer ID> <Last 5 Digits of A/c No.> इस नंबर पर 5676712 इसके बाद आपका Mobile Number Bank के साथ Register हो जायेगा। उसके बाद आप अपने Mobile से Missed Call देकर Balanace Check कर सकते हो।
Mini Statement Check करने के लिए:
अगर आप अपने Account के Last के पाच Transactions Details देखना चाहते है तो इस Number को Dial करे 1800-270-3355 Dail करने के बाद Call Automatic Disconnect हो जायेगा और कुछ ही Seconds मे आपको SMS मिल जायेगा जिसमे आप अपना Last 5 Time Transactions देख सकते हैं।
Balance & Mini Statement check By SMS:-
SMS से अपने बैंक का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आपको इस 5676712मैसेज करना होगा।
- बैलेंस के लिए:- <BAL> <A/C Last 5 Digit>
- मिनी स्टेटमेंट :- <MINI> <A/C Last 5 Digit>
जाने HDFC Bank के बारे में और अधिक:-
- HDFC Bank में ATM Card के लिए कैसे अप्लाई करे ।
- Mobile से HDFC Bank Cheque Book कैसे अप्लाई करे ।
- HDFC Net Banking Online कैसे एक्टिवेट करे ।
दोस्तों आपने HDFC Bank Balance Check सर्विस का उपयोग किया क्या और हमारे लिए कोई सुझाव या प्रशन हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हो धन्यवाद् |
i am Mahesh Manikrao Patil i will send call yet not msg me…
You verify that you have linked your number in the bank.
Moha hasan
Thanks for Reading MukiTalk Article
muje msm nhi milta jb call krta hu in numbro par
SMS Bank ke liye aapka mobile number register nhi hai aapka
Sir mare phone par msg he nhi ata hai
Bahoot baar ye no. Dial kar chuka hu
No. Bhi yhi registered hai
Hey Aamir Khan,
aapka Mobile Number HDFC Bank ki sms banking ke liye register hai kya.