Hello, दोस्तों आज की इस Post में हम जानेगे की Bank of Baroda (BOB) के Account का Balance और Mini statement कैसे चेक करे ।
Bank की हिस्ट्री:-
BOB बैंक की स्थापना 20 जुलाई 1908 को की गई है । बैंक के हेडऑफिस Vadodara, Gujarat में है । यह बैंक एक पब्लिक सेक्टर बैंक है । 9898 के ब्रांच और 10442 इंडिया में एटीएम है इस बैंक के यह रिपोट जुलाई 2017 की है ।
Balance चेक करने के लिए जरुरी ?
आप घर बैठे ही अपने की-पैड Mobile से Bank of Baroda (BOB) के Account का Balance कैसे Check करे। आज के समय में किसी को भी Time नही होता है की Bank का Balance Check करने के लिए बैंक ब्रांच में जाकर घंटो बैंक में लाइन में लगकर बैंक का बैलेंस चेक करे यह करना काफी मुश्किल भी है।
इसी को ध्यान में रखते हुए Bank भी अपने Customers को यह सुविधाएँ देने लगी है। आप बिना Bank जाए बैंकिंग से सम्बंधित अधिकतर काम घर बैठे ही कर सकते है।
Bank of Baroda (BOB) का Balance जानने के लिए आपको आपका Mobile number आपके Bank Account के साथ Register होना आवश्यक है। बैंक वेबसाइट
Advertisement
Balance Check By Missed Call:-
अपने Bank of Baroda (BOB) Account का Balance Check करने के लिए बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 8468001111 इस नंबर पर कॉल डायल करना है। Call Automatic Disconnect हो जाएगा ।
कुछ ही Seconds मे आपको SMS मिल जायेगा । जिसमे आप अपने Bank Account Balance देख सकते हैं। एक कस्टमर प्रतिदिन अधिकतम 3 बार इस Missed Call सर्विस का लाभ ले सकता है । यदि किसी कस्टमर के बैंक में कई खाते हैं तो बैंक ग्राहक को अधिकतम 320 वर्ड (2 SMS) भेजेगा । दुसरे बैंक Account का Balance चेक करने के लिए कस्टमर को बैंक की SMS सर्विस का यूज़ करना होगा है।
BOB Balance Check By SMS:-
अगर आपके BOB Bank में 1 से ज्यादा अकाउंट है । तो आप sms सर्विस का उपयोग करके Balance Check कर सकते हो Balance Check करने के लिए आपको इस 8422009988 पर < BAL 9999 > BAL और Account के लास्ट 4 डिजिट लिख कर Message करना है ।
ध्रयान रहे आपने जिस नंबर से मैसेज किया है वो बैंक में रजिस्टर हो । उसके तुरंत बाद आपको एक मेसेज मिलेगा जिस में आपके Bank Account Balance लिखा हुआ मिलेगा ।

Mini Statement Check करने के लिए:
मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना जरुरी है और मिनी स्टेटमेंट दो तरीके से चेक कर सकते हो मिस्ड कॉल से या sms से:-
Check By Missed Call Service:-
अगर आप अपने Bank of Baroda (BOB) Account के Last के 5 Transactions Details देखना चाहते है तो इस Number को Dayl करे 8468001122 । Dayl करने के बाद Call Automatic Disconnect हो जायेगा ।
कुछ ही Seconds मे आपको SMS मिल जायेगा। जिसमे आप अपना Last 5 Time Transactions देख सकते हैं।
Mini Statement check by SMS:-
अगर आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक करने चाहते हो तो आपको मैसेज करना होगा। इस 8422009988 पर <MINI 4444> मैसेज में टाइप करना है MINI स्पेस, अकाउंट के लास्ट 4 डिजिट इस मेसेज को भेजा है अपने रजिस्टर नंबर से उके कुछ ही देर में मेसेज मिलेगा ।
BOB बैंक की इन ऑनलाइन सर्विस के बारे में जाने:-
- Bank Of Baroda की नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग कैसे यूज़ करे सीखे.
- जाने BOB बैंक में चेक बुक और ATM कार्ड कैसे अप्लाई करे.
- जाने दूसरी 35 बैंको का बैलेंस कैसे चेक करे ?
दोस्तों क्या आपने भी Bank Of Baroda की Missed Call & SMS सर्विस का उपयोग किया है अगर आपका कोई सुझाव हो तो आप कमेंट करके जरुर बताना धन्यवाद् |
bank balance check
Balance
बैलेंस चेक करना है
BALANCE CHECK
Balance cehck
Phone lagane ke bad bhi massage nahi mil raha hai
Hey Kanhaiya Dhangar,
Aapka mobile number sms banking ke liye register nhi hai aap pahle apne number ko sms banking ke liye register kare.
Dhanyavad
How can i link my mobile number with my BOB account at home?
Sudeep Kumar,
Contact customer care